Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBhagalpur Municipal Corporation Cleans 16 Garbage Black Spots Under Cleanliness Drive

ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित 16 जगहों की निगम ने करायी सफाई

भागलपुर नगर निगम ने स्वच्छता अभियान के तहत शहर में 16 कचरे के ब्लैक स्पॉट की सफाई की। सफाई के बाद की तस्वीरें पोर्टल पर अपलोड की गईं। स्वास्थ्य शाखा प्रभारी ने लोगों से अपील की कि वे कचरा अपनी दुकानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 19 Sep 2024 07:39 PM
share Share

भागलपुर। नगर निगम ने गुरुवार को स्वच्छता अभियान के तहत शहर में ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित कचरे वाले 16 जगहों की सफाई कराई। इस दौरान कचरा उठाने से पहले और सफाई कराने के बाद की फोटो लेकर पोर्टल पर अपलोड किया गया है। स्वास्थ्य शाखा प्रभारी विकास हरि ने बताया कि शहर में ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित कचरे वाले जगहों की सफाई कराई गई है। उन सभी स्थानों पर डंप कूड़े को उठाकर चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर से छिड़काव किया गया। साथ ही लोगों से भी अपील की गई कि वे इसमें सहयोग करें। वहां कूड़ा न देकर अपनी-अपनी दुकानों के पास रखें। निगम की टीम तय समय पर आकर उठा लेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें