11.30 बजे तक ही संचालित होंगे सभी स्कूल
जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश गर्मी और लू को देखते हुए लिया निर्णय भागलपुर,

भागलपुर, वरीय संवाददाता। तपती गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों के समय में तत्काल प्रभाव से बदलाव किया है। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने रविवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी कर 12 मई से 17 मई 2025 तक भागलपुर जिले के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में सुबह 11:30 बजे के बाद सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। डीएम की ओर से इसको लेकर जारी आदेश में इस बात की जानकारी दी गयी है कि दोपहर के समय अत्यधिक तापमान के कारण छोटे बच्चों के बीमार पड़ने और लू लगने का खतरा बढ़ गया है।
बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे इस प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश में सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी समय-सारणी को इस प्रकार बनाएं ताकि सुबह 11:30 बजे तक कक्षाएं समाप्त हो जाएं। इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी और अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपी गई है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और स्कूलों को इस निर्देश को सख्ती से लागू करने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही, डीएम ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे इस दौरान अपने बच्चों को अनावश्यक रूप से धूप में बाहर न निकलने दें और उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाते रहें, ताकि वे गर्मी के दुष्प्रभावों से सुरक्षित रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।