Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआLeftist Parties Celebrate Palestine Solidarity Day Amid Ongoing Israeli Attacks

वाम दलों ने फिलिस्तीन एकजुटता दिवस पर किया रोड मार्च (पेज चार)

फिलिस्तीन में एक साल से जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ भाकपा-माले, माकपा और भाकपा कार्यकर्ताओं ने भभुआ में जुलूस निकाला। वक्ताओं ने कहा कि इजरायल का हमला 7 अक्टूबर 2023 से बढ़ा है, जिसमें 85,000 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 7 Oct 2024 08:38 PM
share Share

जगजीवन स्टेडियम से जुलूस निकाल समाहरणालय तक गए कार्यकर्ता बोले वक्ता, एक वर्ष से इजरायल कर रहा है फिलिस्तीन पर हमला भभुआ, कार्यालय संवाददाता। फिलिस्तीन में एक साल से जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ वाम दलों ने देशव्यापी फिलिस्तीन एकजुटता दिवस मनाया। इस मौके पर भाकपा-माले, माकपा और भाकपा कार्यकर्ताओं ने भभुआ जगजीवन स्टेडियम गेट से जुलूस निकालकर एकता चौक होते हुए समाहरणालय तक मार्च किया गया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि फिलिस्तीन पर 7 अक्टूबर 2023 से ही इजरायल द्वारा लागातार हमला किया गया जा रहा है। अब तक 85 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है, जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। वक्ताओं ने कहा कि अब तो इजरायल, लेबनान, सिरिया, अमन तक युद्ध का दायरा बढ़ा दिया है। स्कूल, अस्पताल, मस्जिदों पर हमलें किए जा रहे हैं। भारत हमेशा फिलिस्तीन के पक्ष में रहा है। लेकिन, मोदी सरकार इजरायल को हथियार निर्यात कर रही है। इसका नेतृत्व भाकपा-माले के जिला सचिव विजय सिंह यादव, माकपा के जिला सचिव रंगलाल पासवान, भाकपा के पूर्व जिला सचिव प्रो. त्रिवेणी गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में वाम दलों के भीम सिंह, हरिनारायण पांडेय, अब्दुल रहमान, ईश्वर लोक सिंह, मोरध्वज सिंह, बबन सिंह, दु:खी राम, सिगासन राम, सियाराम, सत्यवती देवी, महेश, सनमुख पासवान, लुटावन प्रसाद, रामएकबाल राम, शिवमन्दिर राम, सर्वजीत कुमार, मनीष कुमार, लालजी सिंह, महेंद्र सिंह, बजरंगी बिंद, सुरेश राम आदि थे। फोटो- 07 अक्टूबर भभुआ- 7 कैप्शन- फिलिस्तीन एकजुटता दिवस पर सोमवार को भभुआ शहर के एकता चौक के पास से रोड मार्च कर गुजरते वाम दल के कार्यकर्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें