पैक्स सदस्य बनने के लिए शोर मचाया तो बुलानी पड़ी पुलिस (पेज तीन)
भभुआ में जिला सहकारिता कार्यालय में पैक्स सदस्यता के लिए बड़ी भीड़ जमा हुई। कुछ लोग सुनवाई के लिए आए थे, जबकि अन्य बैंक में शेयर जमा करने पहुंचे। अफसरों के साथ बहस के चलते पुलिस को बुलाना पड़ा। कई...
कार्यालय में घुसकर अफसरों के साथ बहस करते देखे गए किसान व अन्य कुछ लोग सुनवाई के लिए तो कुछ लोग बैंक में शेयर जमा करने पहुंचे थे भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। पैक्स का सदस्य बनने के लिए बुधवार को जिला सहकारिता कार्यालय में काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। पहले सुनवाई और शेयर की राशि जमा करने के लिए लोग शोर मचा रहे थे। कुछ लोगों को कार्यालय में प्रवेश कर अफसरों के साथ बहस करते हुए देखा गया। उनके द्वारा किए जा रहे शोरगुल को देखते हुए विभागीय अफसरों द्वारा पुलिस बुलानी पड़ी। डीसीओ कार्यालय पहुंचे पुलिस अफसर एवं जवानों ने लोगों को कतारबद्ध करते हुए देखा गया। जिला सहकारिता कार्यालय में बुधवार को कुछ लोग मामले की सुनवाई के लिए तो कुछ लोग सुनवाई के बाद आवेदन स्वीकृत किए जाने पर शेयर की राशि जमा करने के लिए परिसर में स्थित को-आपरेटिव बैंक पर पहुंचे थे। डीसीओ कार्यालय के पास खड़े किसान संजय सिंह, सुनील चौबे, राजेन्द्र सिंह, महेंद्र साह, राधिका देवी ने बताया कि हमलोग पैक्स का सदस्य बनने के लिए यहां पर आए हुए हैं। पैक्स का सदस्य बनने के लिए आनलाइन आवेदन किया था। पैक्स अध्यक्ष द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया। डीसीओ कार्यालय में सुनवाई के बाद बैंक में शेयर की राशि जमा करने के लिए सुबह में मोबाइल पर मैसेज आया था। उन्होंने बताया कि मोबाइल में आए मैसेज को पढ़कर हमलोग शेयर की राशि जमा करने के लिए यहां पर आए हुए हैं। यह तो चंद उदाहरण है। ऐसे भारी संख्या में लोग बुधवार को पैक्स का सदस्य बनने के लिए डीसीओ कार्यालय पहुंचे थे। इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिकांत शशि ने बताया कि सरकार एवं विभाग द्वारा जारी पत्र तथा गाइडलाइन के आलोक में मामले की सुनवाई कर लोगों को पैक्स का सदस्य बनाने की कार्रवाई चल रही है। फोटो-02 अक्टूबर भभुआ- 13 कैप्शन- जिला सहकारिता कार्यालय में बुधवार को शोरगुल के बाद पैक्स का सदस्य बनने के लिए लगी भीड़। फोटो-02 अक्टूबर भभुआ- 13 कैप्शन- जिला सहकारिता कार्यालय में बुधवार को शोरगुल की सूचना पर मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस जवान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।