Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआDIG Reviews Security for CM Nitish Kumar s Upcoming Program in Mundeshwari

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ले डीआई ने लिया सुरक्षा का जायजा (पेज तीन)

डीआईजी ने डीएम व एसपी के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर की चर्चा डीआईजी ने डीएम व एसपी के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर की चर्चा

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 12 Sep 2024 02:57 PM
share Share

डीआईजी ने डीएम व एसपी के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर की चर्चा मुंडेश्वरी में हेलीपैड स्थल से इको पार्क उदघाटन स्थल का किया निरीक्षण भभुआ/भगवानपुर, हि.टी.। आगामी 16 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को कैमूर पहुंचे शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चन्द्र झा ने विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। डीआईजी ने शक्ति पीठ मां मुंडेश्वरी धाम परिसर में मुख्यमंत्री द्वारा इको पार्क का किए जाने वाले उद्घाटन के स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। डीआईजी ने मुण्डेश्वरी धाम में कहा हेलीपैड स्थल से लेकर इको पार्क उदघाटन स्थल तक पुलिस चेकपोस्ट, पुलिस अफसर व जवानों की प्रतिनियुक्ति एवं पहाड़ी इलाकों में चप्पे-चप्पे पर अर्द्धसैनिक बल की ड्यूटी लगाने का निर्देश एसपी व डीएसपी को दिया। इसके बाद डीएआईजी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में डीएम सावन कुमार व एसपी ललित मोहन शर्मा के साथ सीएम के कार्यक्रम को लेकर कई बिंदुओं पर गहनता से विचार-विमर्श किया। सीएम के आगमन को ले सुरक्षा व विधि व्यवस्था को ले रूट चार्ट पर भी विचार किया गया। माता रानी का दर्शन कर सकते हैं सीएम डीआईजी ने मुंडेश्वरी मंदिर परिसर, हेलीपैड स्थल, वन विभाग के नवनिर्मित वन्य प्राणी टूरिज्म पार्क के उद्घाटन स्थल, सांस्कृतिक रंगमंच परिसर, सीढ़ी व सड़क मार्ग आदि का जायजा लिया। इस दौरान मुंडेश्वरी मंदिर परिसर की साफ-सफाई, मंदिर की सजावट, मंदिर परिसर के शेड और गमला का रंग-रोगन कराने का निर्देश दिया गया। मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास परिषद के सूत्रों ने उम्मीद जताई है कि संभवत: मुख्यमंत्री माता रानी का दर्शन करने भी पंवरा पहाड़ी पर जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें