Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआCCTV Footage Identifies Thieves in Jewelry Shop Heist in Manihari Market

साढ़े छह लाख के जेवर से भरे बैग व मोबाइल लेकर भागे बदमाश (पेज तीन)

सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से बाइक सवार दो बदमाशों को किया चिन्हित सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से बाइक सवार दो बदमाशों को किया चिन्हित

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 19 Sep 2024 03:51 PM
share Share

सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से बाइक सवार दो बदमाशों को किया चिन्हित नगर थानाध्यक्ष ने व्यवसाई के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर शुरू की कार्रवाई भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के मनिहारी बाजार में गुरुवार की सुबह दुकान से लाखों रुपए के गहना से भरे बैग व मोबाइल लेकर बाइक सवार दो बदमाश भाग गए। उक्त मामले में मनिहारी के ऋषि प्रकाश वर्मा उर्फ पिंटू सेठ ने नगर थाना में आवेदन देकर बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि गुरुवार की सुबह 9:30 बजे वह मनिहारी बाजार स्थित अपनी आभूषण की दुकान पर आया। उन्होंने पुलिस को बताया कि दुकान खोलकर अपना बैग काउंटर के अंदर रखकर पानी लेने बगल की दुकान पर चला गया। तभी पहले से घात लगाए अज्ञात एक व्यक्ति दुकान के अंदर घुसा और बैग लेकर पास में खड़ी स्टार्ट बाइक पर सवार व्यक्ति के साथ भाग निकला। बैग में सोने की एक चेन, एक मंगलसूत्र, तीन नथिया, सात झाला, एक आयरन, लॉकेट 12 पीस, डबल लॉकेट एक पीस, मूर्ति लॉकेट 15 पीस, नथुनी 10 पीस, लेडिज अंगुठी सहित ग्राहक के आभूषण कुल वजन 90 ग्राम, जिसका कुल मूल्य 550000 रुपया है। चांदी का सामान पायल 20 पीस, खड्डी 50 ग्राम कीमत 85 हजार, विभो कंपनी का मोबाइल, लॉकर की पांच चाबी, 15 हजार नकद सहित अन्य सामान ले गए। इस बावत पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा से चोरों की पहचान कर ली गयी है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें