Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआभ्रष्टाचार व जातिवाद से उबे लोगों की जनसुराज से आस (पेज चार)

भ्रष्टाचार व जातिवाद से उबे लोगों की जनसुराज से आस (पेज चार)

भोरेयां गांव में बैठक कर हाटा की जनसभा को सफल बनाने का लिया निर्णय भोरेयां गांव में बैठक कर हाटा की जनसभा को सफल बनाने का लिया निर्णय

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 2 Sep 2024 03:33 PM
share Share

भोरेयां गांव में बैठक कर हाटा की जनसभा को सफल बनाने का लिया निर्णय रामपुर से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की सौंपी गई जिम्मेदारी रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के भोरेयां गांव में जनसुराज विचार मंच की बैठक सोमवार को हुई। वक्ताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार, जातिवाद, परिवारवाद, संप्रदायवाद व कुव्यवस्था से उब चुके लोग व्यवस्था परिवर्तन के लिए जन सुराज की तरफ देख रहे हैं। यही कारण है कि इससे आमजन जुड़ रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने तीन सितंबर को चैनपुर के हाटा में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की होनेवाली जनसभा की सफलता के लिए लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यकर्ताओं का कहना था कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं, ताकि उन्हें इस व्यवस्था से मुक्ति मिल सके। जन सुराज की पहल से युवाओं को रोजगार, किसानों को कृषि सुविधा, व्यवसायियों को सुरक्षा, महिलाओं को सम्मान के साथ बिहार का विकास होगा। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक गौरीशंकर तिवारी व संचालन अखिलेश तिवारी ने किया। बैठक में राजवंश तिवारी, मनोज तिवारी, शमसूल अंसारी, बीरेंद्र शर्मा, भूटन तिवारी, जयप्रकाश पासवान, हरटूअर राम, बुल्लू राम, मुन्ना कुमार, मल्लू कुमार, चुन्नू यादव, मुन्ना अंसारी, गौरी सावंत, विकास कुमार दुबे आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें