Hindi Newsबिहार न्यूज़bettiah deo rajnikant praveen home raid and cash found counting by machines

बिहार के अफसर पर कुबेर का खजाना, इतना कैश मिला कि मशीनें गिन रहीं; पत्नी भी खिलाड़ी

  • DEO साहब के यहां मिली रकम इतनी बड़ी है कि बिस्तरों पर नोटों के बंडल दिख रहे हैं और इस कैश कि गिनती के लिए मशीनें लगाई गई हैं। अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के घर पर जिस समय विजिलेंस की टीम छापेमारी को पहुंची तो वह पूजा कर रहे थे।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, बेतियाThu, 23 Jan 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
बिहार के अफसर पर कुबेर का खजाना, इतना कैश मिला कि मशीनें गिन रहीं; पत्नी भी खिलाड़ी

बिहार के बेतिया जिले में DEO यानी जिला शिक्षा पदाधिकारी पर कुबेर का खजाना मिला है। विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की तो घर से बड़े पैमाने पर कैश बरामद हुआ। यह रकम इतनी बड़ी है कि बिस्तरों पर नोटों के बंडल दिख रहे हैं और इस कैश कि गिनती के लिए मशीनें लगाई गई हैं। अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के घर पर जिस समय विजिलेंस की टीम छापेमारी को पहुंची तो वह पूजा कर रहे थे। विजिलेंस की टीम ने बेतिया में रजनीकांत प्रवीण के आवास पर छापेमारी की है तो वहीं समस्तीपुर में सुसराल और दरभंगा में भी कार्रवाई की जा रही है।

विजिलेंस की टीम ने बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर पर छापेमारी की है तो वहीं एक टीम ने उनके समस्तीपुर स्थित ससुराल में भी रेड मारी है। दिलचस्प बात यह है कि इतने बड़े पैमाने पर काली कमाई करने वाले अफसर बेतिया के बसंत विहार इलाके में किराये के घर पर रहते थे। विजिलेंस की टीम ने उस किराये के घर पर ही सुबह 9 बजे दस्तक दी। विजिलेंस की टीम जब पहुंची तो रजनीकांत उस समय पूजा में बैठे थे। उनके यहां रेड में विजिलेंस की 8 सदस्यीय टीम पहुंची। वहीं समस्तीपुर के बहादुरपुर मुहल्ले में रजनीकांत की ससुराल में भी टीम पहुंची है। वर्ष 2012 में समस्तीपुर डीईओ की जिम्मेदारी भी रजनीकांत संभाल चुके हैं।

बेतिया के डीईओ के यहां रेड में मिले नोटों के बंडल

डीईओ रजनीकांत के अलावा उनकी पत्नी सुषमा के बारे में भी ऐसी जानकारी मिली हैं, जिससे पता लगता है कि वह भी खिलाड़ी हैं। पत्नी सुषमा तिरहुत एकेडमी प्लस टू स्कूल में शिक्षिका हैं. लेकिन वह वहां से एजुकेशन लीव लेकर दरभंगा में एक बड़े निजी स्कूल का संचालन करती हैं। विजिलेंस के सूत्रों का कहना है कि रजनीकांत और उसके परिवार के पास पटना, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में संपत्ति की सूचना मिली है। इसी के चलते कई जिलों में विजिलेंस की टीम छापेमारी कर रही है। रजनीकांत प्रवीण के यहां मिले कैश से हर कोई हैरान है और इतने ज्यादा नोटों के बंडल मिले हैं कि पूरे बिस्तर पर कैश ही बिखरा दिख रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें