सिमरिया गांव में साहित्यिक धरोहर को संवारने की होगी कारगर पहल: डीएम
युवा लीड::::::सिमरिया व जीरोमाइल में दिनकर के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण आवागमन के लिए सिमरिया उत्तर केबिन के समीप हो

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 51वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को जिला प्रशासन व दिनकर प्रेमियों ने दिनकर के पैतृक गांव सिमरिया व जीरोमाइल गोलंबर स्थित दिनकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने माल्यार्पण कार्यक्रम की शुरुआत दिनकर के पैतृक गांव सिमरिया पंचायत भवन स्थित दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। इसके बाद डीएम व एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने दिनकर के पैतृक घर व दलान के भम्रण के दौरान दिनकर से जुड़ी बातों की जानकारी लेकर दिनकर को नमन किया। डीएम ने राष्ट्रकवि दिनकर के खंडहरनुमा दलान की जगह नए भवन का निर्माण दिनकर की जयंती 23 सितंबर 2025 तक पूरा करवाने का निर्देश बरौनी बीडीओ को दिया है। लोगों ने बताया कि उक्त दलान परिसर में ही बैठकर दिनकर अक्सर रचना करते थे। इस पर डीएम ने कहा कि सिमरिया गांव में साहित्यिक धरोहर को संवारने के लिए कारगर पहल की जाएगी। दिनकर से जुड़ी यादों को जीवंत करने के लिए कार्य किए जाएंगे ताकि आनेवाली पीढ़ी को रनचनात्मकता की प्रेरणा मिल सके। साथ ही, सिमरिया गांव आवागमन के लिए सिमरिया उत्तर केबिन के समीप रेलवे ट्रैक पर आरओबी निर्माण की पहल भी की जा रही है। इस दौरान दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह, कोषाध्यक्ष रामनाथ सिंह, राजेश कुमार, सचिव प्रदीप कुमार, मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार, पैक्स अध्यक्ष रामानुज सिंह, शंभु सिंह, सरपंच प्रतिनिधि बिपिन सिंह, कृष्ण कुमार पिंकू, अमरदीप सुमन, मनीष, जितेंद्र, जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह समेत कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे। पुण्यतिथि पर याद किए राष्ट्रकवि दिनकर बीहट। 51वीं पुण्यतिथि पर जीरोमाइल गोलंबर स्थित दिनकर की आदमकद प्रतिमा पर जिला प्रशासन, बरौनी रिफाइनरी तथा जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष कुमार, डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, एसडीओ राजीव कुमार, वरीय उपसमाहर्ता मो. फरीद अहमद, पूजा कुमारी, किशन कुमार, बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ सूरजकांत, बरौनी रिफाइनरी के मार्केटिंग डिवीजन के हेड प्रसून शर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय, रामनारायण सिंह, बीहट नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, कार्यपालक अधिकारी कृष्ण स्वरूप समेत अन्य ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।