Review of Applications in Dr Ambedkar Comprehensive Service Campaign in Begusarai  लाभुकों के आवेदनों का करें निष्पादन , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsReview of Applications in Dr Ambedkar Comprehensive Service Campaign in Begusarai

 लाभुकों के आवेदनों का करें निष्पादन

बेगूसराय में शुक्रवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लाभुकों के आवेदनों की समीक्षा की गई। पंचायतों में विशेष विकास शिविरों में आवेदनों के निष्पादन पर ध्यान दिया गया। अधिकारियों ने विभागीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 16 May 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
 लाभुकों के आवेदनों का करें निष्पादन

बेगूसराय, निज संवाददाता। सदर प्रखंड सभागार में शुक्रवार डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान में लाभुकों के आवेदनों की समीक्षा हुई। पंचायतों में लगाये जा रहे विशेष विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन पर बल दिया गया। सभा में अधिकारियों ने सभी 22 विभाग के प्रखंड कर्मियों से बारी-बारी से आवेदनों की स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिया। इस क्रम में कुछ विभागों के निष्पादन शून्य रहने पर नाराजगी जाहिर की गयी। सभी विकास मित्र को ऑनलाईन आवेदन इंट्री करने के साथ संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर आवेदन को पहुंचाने का निर्देश दिया गया। मौके पर जिला लोक शिकायत अधिकारी मो मंजूर आलम, जिला कल्याण अधिकारी मनोज कुमार, विकास मित्र आदि उपस्थित थे।

जिला लोक शिकायत अधिकारी ने कहा कि इस अभियान में दलित-महादलित के आवेदनों पर विभाग द्वारा गहन समीक्षा की जा रही है। सदर प्रखंड बीडीओ रविशंकर कुमार ने बताया की उज्ज्वला योजना एक वर्ष से शिथिल है। बासगीत पर्चा, मनरेगा, आदि के प्रतिवेदन निष्पादन में समय लगता है। मौके पर विकास मित्र एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।