Residents of Ward 9 in Bihar Raise Concerns About Mapping and Benefits in Town Dialogue Program देवना में नगर जनसंवाद में जुटी भीड़, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsResidents of Ward 9 in Bihar Raise Concerns About Mapping and Benefits in Town Dialogue Program

देवना में नगर जनसंवाद में जुटी भीड़

बीहट नगर परिषद के वार्ड 9 में नगर जन संवाद कार्यक्रम में लोगों ने मैपिंग न होने के कारण राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड न बन पाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने नाला निर्माण और अधिक बिजली बिलों की समस्याओं पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 16 May 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
देवना में नगर जनसंवाद में जुटी भीड़

देवना,एक संवाददाता। बीहट नगर परिषद के वार्ड 9 में शुक्रवार को नगर जन संवाद कार्यक्रम में लोगों ने मैपिंग नहीं होने से विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। वार्ड के लोगों ने बताया कि मैपिंग नहीं होने से वार्ड के लोगों का राशन कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है। लोगों ने उक्त वार्ड में नाला निर्माण की मांग की। कई लोगों ने अधिक बिजली विपत्र आने को लेकर आवेदन भी दिया। आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभ के लिए कई लोगों न आवेदन भी दिये। जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने कहा कि वार्ड की बहुत जल्द मैपिंग होगी ताकि वार्ड के लोगों को राशन कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड शरीखें योजनाओं का लाभ मिल सके।

मध्य विद्यालय देवना परिसर में हुए नगर जन संवाद कार्यक्रम में सिटी मैनेजर चांदनी कुमारी, वार्ड पार्षद मैमूनिशा, सफाई इंसपेक्टर मो. नदीम, सिटी मिशन प्रबंधक रंजना कुमार, नगर कर्मी संदीप कुमार शर्मा, नीरज कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।