Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायPolice Arrests Accused in Bike Theft Case from Manjhaul

बाइक चोरी मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

मंझौल पुलिस ने बाइक चोरी मामले में नामजद अभियुक्त विकास यादव को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को भगवानपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया और न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में एक अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 3 Sep 2024 02:18 PM
share Share

मंझौल, एक संवाददाता। बाइक चोरी मामले में पुलिस ने अभियुक्त गिरफ्तार किया है। मंझौल थाना अध्यक्ष रिशा कुमारी के नेतृत्व में सोमवार को केस के आईओ शिवमूर्ति सिंह यादव ने पबड़ा कारीचक से बाइक चोरी मामले के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त भगवानपुर थाना क्षेत्र के चक्का सहलोरी गांव निवासी तेतर राय के पुत्र विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया। विदित हो कि पबड़ा कारीचक निवासी पंकज चौधरी ने बाइक चोरी मामले में सहायक थाना मंझौल में 28/08/2023 को आवेदन देकर चेरियाबरियारपुर थाना में केस दर्ज करवाया था जिसमे दो अभियुक्तों को नामजद किया था । उस समय के तत्कालीन ओपी अध्यक्ष अजित कुमार ने कारवाई करते हुए विकास यादव के घर से बाइक तो बरामद कर लिया था लेकिन नामजद दोनों अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे थे। दो में से एक अभियुक्त को लगभग 3 महीना पहले मंझौल पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी जबकि दूसरा अभियुक्त लगभग एक साल से फरार चल रहा था। चोरी के नामजद अभियुक्त विकास यादव को मंझौल थाना पुलिस दिनांक 2/09/2024 को भगवानपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत अभियुक्त के घर चक्का सैलरी गांव से गिरफ्तार कर मंझौल थाना ले आई और न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें