Gang Violence Claims Life of Patus Singh in Teghra Son Imprisoned जेल में बंद है मृतक का पुत्र , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsGang Violence Claims Life of Patus Singh in Teghra Son Imprisoned

जेल में बंद है मृतक का पुत्र

पेज 3 लीड के साथ:::::::::ह की बदमाशों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। मृतक का पुत्र अपने ही चाचा की हत्या के आरोप में पिछले एक वर्ष से जेल में बंद है। अब लोगों द्वारा यह आशंका जतायी जा रही है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 10 May 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
जेल में बंद है मृतक का पुत्र

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। पुत्र जेल में बंद है और इधर बदमाशों ने पिता की हत्या कर दी और है। बरौनी-एक पंचायत मे पुटुस सिंह की हत्या के बाद गांव में यही चर्चा सबकी जुबान पर है। दरअसल मृतक पुटुस सिंह का इकलौता पुत्र जेल में बंद है। शुक्रवार की रात पुटुस सिंह की बदमाशों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। मृतक का पुत्र अपने ही चाचा की हत्या के आरोप में पिछले एक वर्ष से जेल में बंद है। अब लोगों द्वारा यह आशंका जतायी जा रही है कि बदले की भावना से भी पुटुस सिंह की हत्या की गई होगी।

हालांकि, पुलिस अभी कुछ बताने में असमर्थता जता रही है। पुलिस के अनुसार सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। एसडीपीओ डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद ने बताया कि पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। इधर, पुटुस सिंह की हत्या के बाद मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसारा है। मृतक के घर पर ग्रामीणों का आना-जाना लगा हुआ है। पुटुस सिंह खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।