Dengue Awareness Rally Organized on National Dengue Day राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली जागरूकता रैली, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDengue Awareness Rally Organized on National Dengue Day

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर पीएचसी से जागरूकता रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व डॉ. चंदन कुमार मिश्र ने किया। रैली का उद्देश्य लोगों को डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करना था। उन्होंने मानसून में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 16 May 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

नावकोठी। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर पीएचसी से जागरूकता रैली शुक्रवार को निकाली गयी। रैली का नेतृत्व चिकित्सा अधिकारी डॉ चंदन कुमार मिश्र ने किया। यह रैली पीएचसी से निकल कर मुख्य मार्ग से गुजर कर डेंगू से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया। डॉ. मिश्र ने कहा कि मानसून के शुरू होते ही डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है। इससे बचाव के लिए आसपास पानी जमा नहीं होने देने का सुझाव दिया। साथ ही एसी, फ्रिज, कूलर आदि के पानी से भी इसके मच्छर की स़ंख्या में तेजी से वृद्धि होती है तथा लोगों को अपने प्रभाव में ले लेता है।

मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद ईश्वर, बीसीएम उषा कुमारी, काउंसलर राजकुमार सिन्हा, एसटीएस ऋषिका राज समर, राजीव कुमार, स़दीपचंद्र आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।