Celebrating Dr B R Ambedkar s 134th Birth Anniversary at Ambedkar Library मंझौल में मनाया गया डॉ. भीमराव का जन्मोत्सव, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsCelebrating Dr B R Ambedkar s 134th Birth Anniversary at Ambedkar Library

मंझौल में मनाया गया डॉ. भीमराव का जन्मोत्सव

मंझौल के अंबेडकर पुस्तकालय में अंबेडकर युवा क्लब द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर का 134वां जन्मोत्सव मनाया गया। विधायक राजवंशी महतो, विधान पार्षद डॉ उर्मिला ठाकुर और अन्य अतिथियों ने समारोह का उद्घाटन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 19 April 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
मंझौल में मनाया गया डॉ. भीमराव का जन्मोत्सव

मंझौल, एक संवाददाता। सत्यारा चौक मंझौल स्थित अंबेडकर पुस्तकालय मंझौल में शुक्रवार की शाम अंबेडकर युवा क्लब के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर का 134वां जन्मोत्सव मनाया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक राजवंशी महतो, विधान पार्षद डॉ उर्मिला ठाकुर, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, राजद नेत्री ब्यूटी कुमारी समेत अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से केक काटकर किया। विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि अंबेडकर जी ने कहा था कि आधी रोटी खाएंगे बच्चों को स्कूल पहुंचाएंगे। बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि उर्मिला ठाकुर ने कहा कि डा.अंबेडकर युग पुरुष थे। उनके बारे में दो चार शब्द कहना सूरज को दीपक दिखाना है। वे सच्चे समाज सुधारक थे। बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि डा. अंबेडकर के विचारों को दबाया जा रहा है। अंत में गरीब बच्चों के बीच कॉपी एवं कलम का वितरण किया गया। सभा का संचालन पूर्व मुखिया कुमार अनिल व धन्यवाद ज्ञापन सुभाष पासवान ने किया। मौके पर सुधीर पासवान, विजय पासवान, उमेश भगत, संजय सुमन, विद्यानंद सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।