बीएसएफ जवान की सकुशल वापसी का भाजपा ने किया स्वागत
बखरी में बीएसएफ जवान पूर्णम साहू की पाकिस्तान से सुरक्षित वापसी पर भाजपा ने खुशी जताई। पार्टी ने कहा कि यह नया भारत है, जो अपने जवानों की सुरक्षा के प्रति सजग है। 18 से 23 मई तक पाक प्रायोजित आतंकवाद...

बखरी। बीस दिन पूर्व गलती से पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर गए बीएसएफ जवान पूर्णम साहू की सकुशल स्वदेश वापसी पर भाजपा ने प्रसन्नता जताई है। पार्टी के जिला प्रवक्ता व पूर्व पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि यह नया भारत है जो न केवल देश की सुरक्षा के लिए संकल्पबद्ध है, बल्कि अपने जवानों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करता है। बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाक प्रायोजित आतंकवाद और उसके ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता को सम्मान देने के लिए 18 से 23 मई तक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष कामिनी कंचन, ग्रामीण अध्यक्ष मनोज महतो, कृष्ण मोहन चौधरी, समीर श्रवण, संजय सिंह राठौड़, प्रियांशु रघुवंशी, शिम्पी गांधी, रूचि टिबड़ेवाल आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।