बच्चों को नाटक के माध्यम से किया जागरूक
वीरपुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदर में 'नेटवर्क' नामक नाटक की प्रस्तुति हुई। इस नाटक में स्थानीय कलाकारों ने बच्चों को मोबाइल के दुरुपयोग के बारे में जागरूक किया। कलाकारों ने बताया कि बच्चे मोबाइल...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 16 May 2025 08:17 PM

वीरपुर। उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदर में नाटक नेटवर्क की प्रस्तुति की गई। इसमें स्थानीय कलाकार शशिकांत कुमार व रंजीत कुमार ने छात्र-छात्राओं में मोबाइल के बढ़ते दुरुपयोग की ओर बच्चों को सचेत किया। कहा कि बच्चे मोबाइल में अधिकतर समय व्यर्थ में गंवा रहे हैं। इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। मनोरंजक तरीके से कलाकारों ने मोबाइल के सदुपयोग के बारे में भी बताया। मौके पर एचएम सुकुमार सहनी,शिक्षक राम प्रवेश सिंह,चुनचुन यादव,मनीष कुमार सिंह,राम सेवक सिंह,वेद प्रकाश पाठक,मंगेश,घनशयाम कुमार,सौरभ सुमन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।