पपरौर के आदित्य बने प्रवर्तन अधिकारी
बरौनी प्रखंड की पपरौर पंचायत के रंजीत सिन्हा के पुत्र आदित्य अम्बष्ट कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के प्रवर्तन अधिकारी पद के लिए चयनित हुए हैं। आदित्य ने बीआईटी बंगलोर से तकनीकी शिक्षा प्राप्त की और...
बीहट, निज संवाददाता। बरौनी प्रखंड की पपरौर पंचायत के रंजीत सिन्हा के पुत्र आदित्य अम्बष्ट कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के प्रवर्तन अधिकारी पद के लिए चयनित हुए हैं। संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा उक्त पद के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाती है। झारखंड सरकार के उद्योग विभाग में स्टेनो पद से सेवानिवृत्त हुए रंजीत सिन्हा के पुत्र आदित्य अम्बष्ट ने धनबाद के डिनोबली स्कूल से स्कूली शिक्षा के बाद बीआईटी बंगलोर से तकनीकी शिक्षा प्राप्त की। उसके बाद आईटी कंपनी विप्रो में नौकरी प्राप्त की। नौकरी करते हुए आदित्य ने परीक्षा की तैयारी जारी रखी और अंतत: परीक्षा में सफल होकर गांव तथा जिले का नाम रौशन किया है। आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय खुद के परिश्रम के साथ ही माता-पिता व गुरुजनों के सहयोग को दिया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।