Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसराय116th Birth Anniversary of National Poet Ramdhari Singh Dinkar Celebrated at Simaria

दिनकर की रचनाएं जन आंदोलनों को करती है प्रेरित

सिमरिया धाम में 11 दिवसीय दिनकर जयंती समारोह के छठे दिन गुरुवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 116वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मणदेव कुमार ने किया। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 19 Sep 2024 02:16 PM
share Share

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। 11 दिवसीय दिनकर जयंती समारोह के छठे दिन गुरुवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 116 वीं जयंती गुरुवार को प्रोग्रेसिव सेंट्रल स्कूल सिमरिया में मनाई गई। राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति सिमरिया एवं दिनकर पुस्तकालय के संयुक्त तत्वावधान में प्रोग्रेसिव सेंट्रल स्कूल सिमरिया में आयोजित जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के कोषाध्यक्ष रामनाथ सिंह एवं संचालन लक्ष्मणदेव कुमार ने किया। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं दिनकर के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। स्वागत भाषण समिति के सदस्य कृष्णनंदन कुमार पिंकू एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक राजेश कुमार ने किया। मुख्य अतिथि जनवादी लेखक संघ के राज्य सचिव विनीताभ ने कहा कि दिनकर हमेशा विपरीत परिस्थितियों के विरूद्ध संघर्ष करते रहे। उसी संघर्ष का प्रतिबिम्ब उनकी रचनाओं में दिखता है। दिनकर की रचनाएं जन आंदोलनों को प्रेरित करती रही है। पत्रकार डॉ. कुंदन कुमार ने कहा कि दिनकर प्रकृति और किसानों के कवि हैं। रेलवे के सहायक आयुक्त गोकुल शिवदास सोनोनी ने कहा कि दिनकर साहित्य को याद करने की आवश्यकता है। वहीं रेलवे के अधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि बच्चों की कविता मुझे अपने बचपन की याद दिलाती है। दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह ने कहा कि दिनकर के आदर्शों को जीवन में उतारने की जरूरत है। समारोह को अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, राजेन्द्र राय, ए. के मनीष समेत कई अन्य लोगों ने संबांधित किया। मौके पर विद्यालय के निदेशक मनीष कुमार, मंजेश कुमार, राजेन्द्र राय नेताजी, प्रवीण प्रियदर्शी, रामानंद सागर, दशरथ सिंह समेत स्कूल के शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे। वही दूसरी ओर बुधवार को सिमरिया स्थित विवेकानंद साइंस क्लासेज में दिनकर जयंती समारोह मनाया गया। संचालन युवकवि विनोद बिहारी ने किया जबकि मुख्य अतिथि जीप सदस्य चंदन कुमार, कवि प्रफुल्ल समेत अन्य लोगों ने दिनकर के विचार को रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें