Hindi Newsबिहार न्यूज़Baratis beaten up for not playing Khesari Lal song in Wedding groom car damaged

खेसारी का गाना नहीं बजाने पर बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दूल्हे की गाड़ी के शीशे तोड़े

छपरा में शादी समारोह के दौरान खेसारी लाल यादव का गाना नहीं बजाने पर बारातियों की जमकर पिटाई कर दी गई। स्थानीय लोगों ने आरा से आए बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और दूल्हे की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, छपराSat, 30 Nov 2024 12:42 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के छपरा में एक शादी समारोह के दौरान भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का गाना नहीं बजाने पर भारी बवाल हो गया। कुछ लोगों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और जमकर तोड़फोड़ की। दूल्हे की कार समेत अन्य गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। इस घटना में करीब आधा दर्जन से ज्यादा बाराती जख्मी हो गए। उन्हें छपरा सदर अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया। यह घटना शुक्रवार को भगवान बाजार थाना इलाके के अजायबगंज मोहल्ले में हुई।

जानकारी के अनुसार आरा के पुराना पुलिस लाइन एमपी बाग इलाके से चंद्रशेखर चौधरे के बेटे विवेक की बारात छपरा के अजायबगंज मोहल्ले में शंकर दयाल चौधरी के घर आई थी। रात में करीब 11 बजे खेसारी लाल यादव का गाना नहीं बजाने पर मोहल्ले वासियों की बारातियों से कहासुनी हो गई।

ये भी पढ़ें:बारात की गाड़ी नहर में गिरी, पति-पत्नी समेत 4 की मौत, शादी वाले घर में मातम

इसके बाद अजायबगंज मोहल्ले के रहने वाले करीब 50 से अधिक लोगों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। वहां कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दी। उपद्रवी ईंट और पत्थर भी बरसाने लगे। इस घटना में गंभीर रूप से तीन लोग जख्मी हो गए, जबकि कुछ अन्य को हल्की चोटें आईं। घटना की सूचना मिलने पर जब बारातियों ने भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को दी तो उन्होंने तत्काल पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी भेजी। इसके बाद किसी तरह से बारातियों ने राहत की सांस ली।

घटना को लेकर दूल्हे के पिता ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें कुछ को नामजद भी किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें