Tragic Death of Sonu Das in Accident Young Man Electrocuted While Traveling on Bus तार की चपेट में आने से बस के उपर से युवक गिरा नीचे, मौत, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsTragic Death of Sonu Das in Accident Young Man Electrocuted While Traveling on Bus

तार की चपेट में आने से बस के उपर से युवक गिरा नीचे, मौत

पेज चार की लीडपेज चार की लीड बारात बस के उपर बैठा था युवक, कवरयुक्त तार की आया चपेट में खेसर के समीप रविवार की रात हुआ हादसा मृतक यु

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 20 May 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
तार की चपेट में आने से बस के उपर से युवक गिरा नीचे, मौत

शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के मालडीह पंचायत के नरौन गांव निवासी चानो दास के इकलौते पुत्र सोनू दास (20) की मौत रविवार की रात एक बिजली के कवरयुक्त तार की चपेट में आने से बस के उपर से नीचे गिरकर हो गई। युवक गांव से एक बारात में बस के उपर बैठकर जा रहा था। घटना खेसर थाना के दसुआ पुल के समीप की है। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि सोनू अपने साथी पड़ोसी भूषण मांझी के पुत्र जर्नाधन मांझी की शादी में रविवार की रात बारात जा रहा था।

सोनू अन्य साथियों के साथ बस के उपर बैठा था। दसुआ पुल के समीप अचानक सोनू थूक फेकने जैसे सिर उठाया कि कवर युक्त बिजली का तार सोनू के गले में फंस गया। बिजली की तार में फंसकर वह जमीन पर गिर गया। साथियों की शोरगुल के बाद वाहन को रोका गया। इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से बांका रेफर कर दिया गया। बांका सदर अस्पताल पहुंचने पर युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्ष्ण ने बताया कि बांका से फर्द बयान आने के बाद मामले की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इधर पोस्टमार्टम के बाद सोनू का शव सोमवार को गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मां नीलम देवी दहाड़ मारकर रो रही थी। बहन और पिता की आंखों से आंसू की धारा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बारात में लोग खुशियों से झूम रहे थे। वहीं दूसरी तरफ यह खुशी गम में तब्दील हो गई। परिजनों की करुण क्रंदन से मौजूद हरेक की आंखें नम हो गई। चानो दास को तीन संतानों में दो पुत्री और एक इकलौता पुत्र सोनू दास था। दोनों पुत्री अविवाहित हैं। मृतक के पिता खेती किसानी करते हैं। साथ ही मौसमी रोजगार कर घर गृहस्थी चला रहे हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सोनू कमाने के लिए सिकंदराबाद चला गया था। कुछ दिन पूर्व ही साथी के शादी की खबर पर वह गांव आया था। परिजनों ने बताया कि सोनू दास का शादी की चर्चा चल रही थी। एक जगह शादी होना तय भी हो गया। अचानक हादसे से माता-पिता व भाई बहन के अरमानों पर पानी फिर गया। पंचायत के मुखिया अनार देवी , प्रतिनिधी राजेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया मनोज आजाद, जिला परिषद सदस्य प्रीतम साह सहित अन्य लोगों ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया। साथ ही रोते बिलखते परिजन को ढांढस बंधाया। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने प्रशासन से पीड़ित परिजनों को सरकारी लाभ देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।