जम्मू-कश्मीर हमले के बाद बांका में अलर्ट, रात 10 बजे के बाद डीजे और पटाखों पर रोक
एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को जारी किया निर्देशएसपी ने सभी थानाध्यक्ष को जारी किया निर्देश बांका। कार्यालय संवाददाता जम्मू-कश्मीर में हाल ही में घटित आतं

बांका, कार्यालय संवाददाता। जम्मू-कश्मीर में हाल ही में घटित आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। इसी कड़ी में बांका जिला प्रशासन ने भी जिले में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा की ओर से जारी पत्र के माध्यम से जिले के सभी थानाध्यक्षों, ओपी प्रभारियों, अंचल पुलिस निरीक्षकों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर पर संगीत बजाने एवं पटाखा छोड़ने पर रोक लगाई जाए। यह कदम जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।
एसपी द्वारा पत्र में कहा गया है कि फिलहाल राज्य में शादी-विवाह का मौसम चल रहा है, जिसमें देर रात तक डीजे और पटाखों का उपयोग आम हो चला है। लेकिन वर्तमान संवेदनशील परिस्थितियों में ऐसी गतिविधियां देश विरोधी तत्वों के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकती हैं, जिससे सामाजिक सौहार्द और शांति भंग होने की आशंका है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे रात 10 बजे के बाद किसी भी आयोजन में तेज आवाज में संगीत बजाने की अनुमति न दें तथा निर्धारित समय सीमा के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करें। साथ ही आम जनता को भी इस आदेश की जानकारी दी जाए और उनसे सहयोग की अपील की जाए। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा है कि इस दिशा-निर्देश का व्यापक प्रचार-प्रसार प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से कराया जाए, ताकि लोग सजग रहें और अनावश्यक गतिविधियों से बचें। जिला प्रशासन की इस पहल को स्थानीय स्तर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी संभावित खतरे को रोकने के रूप में देखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।