Jharkhand Minister Sanjay Prasad Yadav Discusses Bihar Assembly Elections with CPI Leader Sanjay Kumar झारखंड के मंत्री ने कामरेड वासुदेव यादव की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsJharkhand Minister Sanjay Prasad Yadav Discusses Bihar Assembly Elections with CPI Leader Sanjay Kumar

झारखंड के मंत्री ने कामरेड वासुदेव यादव की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

धोरैया में राजद के सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में झारखंड के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने पूर्व एमएलसी संजय कुमार से आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बिहार की जनता ने तेजस्वी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 11 May 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड के मंत्री ने कामरेड वासुदेव यादव की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि राजद के विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में आमंत्रित बतौर विशेष अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने भाकपा के वरीय नेता व पूर्व एमएलसी संजय कुमार से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की। बीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन धोरैया में दोनों नेताओं की गुफ्तगू बंद कमरे में हुई । पार्टी सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। हालांकि इस दौरान हिंदुस्तान से खास बातचीत करते हुए मंत्री श्री यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने पिछले बार अपार मत देकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाने का फैसला कर दिया था ।

लेकिन सत्तालोलुपों के इशारे पर कुछ जगहों पर महागठबंधन के उम्मीदवार को जानबूझकर हरा दिया गया। उन्होंने कहा कि कार्य से प्रभावित होकर झारखंड की जनता ने पुनः हेमंत सोरेन के प्रति आस्था जताते हुए उन्हें सरकार बनाने का मौका दिया। ठीक उसी प्रकार बिहार में इस बार तेजस्वी यादव की सरकार बनना तय है । मौके पर मंत्री ने काॅलेज परिसर स्थित भाकपा नेता वासुदेव यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । वहीं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, पूर्व मंत्री बीमा भारती ,एमएलसी डॉक्टर अजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय विधायक भूदेव चौधरी आदि ने भी स्वर्गीय यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।