झारखंड के मंत्री ने कामरेड वासुदेव यादव की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
धोरैया में राजद के सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में झारखंड के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने पूर्व एमएलसी संजय कुमार से आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बिहार की जनता ने तेजस्वी...

धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि राजद के विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में आमंत्रित बतौर विशेष अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने भाकपा के वरीय नेता व पूर्व एमएलसी संजय कुमार से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की। बीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन धोरैया में दोनों नेताओं की गुफ्तगू बंद कमरे में हुई । पार्टी सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। हालांकि इस दौरान हिंदुस्तान से खास बातचीत करते हुए मंत्री श्री यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने पिछले बार अपार मत देकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाने का फैसला कर दिया था ।
लेकिन सत्तालोलुपों के इशारे पर कुछ जगहों पर महागठबंधन के उम्मीदवार को जानबूझकर हरा दिया गया। उन्होंने कहा कि कार्य से प्रभावित होकर झारखंड की जनता ने पुनः हेमंत सोरेन के प्रति आस्था जताते हुए उन्हें सरकार बनाने का मौका दिया। ठीक उसी प्रकार बिहार में इस बार तेजस्वी यादव की सरकार बनना तय है । मौके पर मंत्री ने काॅलेज परिसर स्थित भाकपा नेता वासुदेव यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । वहीं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, पूर्व मंत्री बीमा भारती ,एमएलसी डॉक्टर अजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय विधायक भूदेव चौधरी आदि ने भी स्वर्गीय यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।