Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाflood and diversion occurred only after first monsoon rains in Banka Bihar

बांका: मानसून की पहली बारिश के बाद ही पुल और डायवर्सन पर आई आफत

बिहार के बांका जिले में मानसून की पहली बारिश के बाद ही कई नदियों में पानी का बहाव तेज आ गया है, जिस कारण नदियों पर पुल एवं बने डायवर्सन पर आफत आ गई है। बांका की लाइफ लाइन चांदन पुल जहां पहले से ही...

Malay Ojha बांका, हिंदुस्तान टीम, Tue, 16 June 2020 10:55 AM
share Share

बिहार के बांका जिले में मानसून की पहली बारिश के बाद ही कई नदियों में पानी का बहाव तेज आ गया है, जिस कारण नदियों पर पुल एवं बने डायवर्सन पर आफत आ गई है। बांका की लाइफ लाइन चांदन पुल जहां पहले से ही क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं बारिश के बाद नदी में तेज बहाव आने के बाद सोमवार की रात चंदनपुर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। साथ ही चांदन नदी में बनाए गए अस्थाई डायवर्सन भी टूट गया, जिस कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। लोग टूटे पुल पर ही चल कर जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं। स्कूल के टूटने से जिले के कई प्रखंडों का संपर्क जिला मुख्यालय से भंग हो गया है।

शंभूगंज में गंगटी नदी पर बना डायवर्सन पथ मंगलवार को करीब आठ बजे के बाद टूट जाने से शंभूगंज असरगंज मुख्य पथ पर आवागमन बंद हो गया है। जिससे लोगों को बांका आने जाने में परेशानी बढ़ गई है। वहीं पैदल पांव चलकर भी शंभूगंज मुख्यालय से संपर्क बाधित हो गया है। जबकि तारापुर होकर छत्रहार के रास्ते शंभूगंज लोग जरूरी कामों से पहुंच रहे हैं। 

पुल निर्माण कार्य के संवेदक की लापरवाही से विगत पांच माह में एक भी पीलर खड़ा नहीं हो सका है। जबकि करीब एक माह से अधिक समय तक पुराने पुल को तोड़ने में ही संवेदक द्वारा समय व्यतीत कर दिया गया। जिसका स्थानीय लोगों द्वारा विरोध भी किया गया। वहीं पुल निर्माण कार्य के मुंशी पप्पू सिंह ने बताया कि पानी का बहाव कम हो जाने से कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। ज्ञात हो कि गंगटी नदी में लोहागढ़ नदी, गहरा नदी के अलावा तीन चार नदियों का संगम स्थल गंगटी नदी में बरसात के मौसम में उफनते पानी से फिलहाल लोगों को कोई राहत की उम्मीद नहीं दिखाई पड़ रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा यथाशीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें