बांका में 25 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश नवल पंजियारा गिरफ्तार
पेज तीन की लीडपेज तीन की लीड बांका जिला के टॉप सूची में शामिल है बदमाश नवल पंजियारा हत्या, लूट, पुलिस पर हमला सहित अन्य कांडो में 10

बांका। कार्यालय संवाददाता बांका पुलिस को शुक्रवार की रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने हत्या सहित कई कांडों के आरोपी कुख्यात बदमाश नवल पंजियारा को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। नवल पंजियारा पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा है। वह पुलिस के टॉप बदमाशों की सूची में शामिल रहा है। वह हत्या सहित कई मामलों में विगत दस वर्षो से फरार चल रहा था। इस संबंध में पुलिस कप्तान उपेन्द्रनाथ वर्मा ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि बांका जिला अन्तर्गत फुल्लीडुमर ओपी क्षेत्र के नगरडीह गांव में दो पक्षो के बीच जमीन विवाद को लेकर वर्षों से से विवाद होता रहा है।
जहां वर्ष 2015-2017 में कई लोगों की हत्याएं भी हो चुकी है। जिसमें नवल पंजियारा (पे-स्व० महेन्द्र पंजियारा, ग्राम नगरडीह थाना-फुल्लीडुमर, जिला बांका) का नाम भी शामिल रहा है। नवल पंजियारा फुल्लीडुमर ओपी एवं अमरपुर थाना क्षेत्र के कई हत्या, आर्म्स एक्ट तथा पुलिस पर हमला जैसे कई गंभीर कांडो में विगत 10 वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी हेतु काफी दिनों से आसूचना संकलन कर उनके ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी, परंतु ये अपना ठिकाना बार-बार बदल रहा था। एसपी ने बताया कि नवल बांका जिला के टॉप अपराधकर्मी की सूची में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी हेतु 25000/- ईनाम भी रखा गया था, जिसको गिरफ्तार करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो गया था। एसपी ने बताया कि उनके निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बांका विपिन बिहारी के नेतृत्व में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम बनाकर विधिवत् तकनीकी अनुसंधान व गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की शाम कुख्यात नवल पंजियारा को शंभुगंज थानान्तर्गत ग्राम कुन्था स्थित अपने ममिया ससुराल से गिरफ्तार किया गया। नवल पंजियारा पर कुल 10 गंभीर मामला दर्ज है। जिसमें हत्या, लूट, रंगदारी, पुलिस पर हमला आदि शामिल है। छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावे बाका थानाध्यक्ष राकेश कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी राजेश कुमार, अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार, एसआई विकास कुमार, शरद श्रीकांत, प्रशांत कुमार, विजय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, संजय कुमार, नूर आलम, दीपक कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।