Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाAmarpur City Faces Infrastructure Crisis Poor Roads No Parking and Encroachments

अमरपुर: शहर में पार्किंग की सुविधा नहीं, सड़कें टूटीं, अतिक्रमण से कराह रहा शहर

अभियानअभियान बाजार का हाल अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर नगर पंचायत द्वारा शहर को सुविधायुक्त करने का दावा भले ही किया जा रहा है

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 5 Sep 2024 09:28 PM
share Share

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर नगर पंचायत द्वारा शहर को सुविधायुक्त करने का दावा भले ही किया जा रहा है लेकिन वास्तविकता यह है कि शहर की मुख्य सड़कें टूटी फूटी हैं, यहां पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है, अतिक्रमण से पूरा शहर कराह रहा है। लेकिन इन समस्याओं की ओर ना तो नगर प्रशासन का ध्यान है ना ही सांसद, विधायक का। यहां तक कि टूटी सड़क की मरम्मती के लिए विभाग भी पूरी तरह उदासीन बना हुआ है।

शहर की कई मुख्य सड़क हो गई है जर्जर: अमरपुर शहर की कई सड़कें टूट कर जर्जर हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अमरपुर कजरैली पथ पुरानी चौक से मोदी टोला तक पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इस रास्ते पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है, लोगों ने नगर पंचायत में इसकी कई बार शिकायत की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने सड़क की मरम्मती के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की लेकिन वहां से भी निराशा ही हाथ लगी। इधर गोला चौक से पुरानी चौक तक जाने वाली सड़क तो इतनी खराब हो गई है कि हल्की बारिश होते ही इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।

शहर में कहीं भी नहीं है पार्किंग की सुविधा:

अमरपुर शहर में यूं तो प्रतिदिन बाजार आने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है, पर्व त्योहार में ग्राहकों की काफी भीड़ जमा हो जाती है। गांवों से आने वाले लोग अक्सर बाइक से बाजार आते हैं। शहर में पार्किंग की सुविधा नहीं होने से लोग सड़क के किनारे अपनी बाइक या साइकिल खड़ी कर देते हैं। इससे शहर में जाम की समस्या बन जाती है। नगर प्रशासन द्वारा पार्किंग की सुविधा के लिए कभी प्रयास भी नहीं किया गया। जिससे आम लोगों के अलावा स्थानीय व्यवसायियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

जगह-जगह अतिक्रमण से लोग हैं परेशान:

अमरपुर शहर वर्षों से अतिक्रमण की चपेट में है, इस समस्या पर भी किसी का ध्यान नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बनहरा हाट के नाम पर प्रतिदिन वसूली की जाती है लेकिन हाट का कोई जगह निर्धारित नहीं है। शहर में सड़क किनारे सब्जी की दुकानें लगा दी जाती है। खासकर शहर के व्यस्ततम गोला चौक पर तो सड़क के दोनों ओर सब्जी की दुकानें, ठेले आदि लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया है। गोला चौक से पुरानी चौक तक भी सड़क किनारे दुकान लगा कर सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है। स्थानीय प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी इस समस्या के समाधान के प्रति जागरूक नहीं है।

शहर के लोगों ने कहा कि नगर प्रशासन सिर्फ राजस्व वसूली पर ध्यान देता है, शहर के लोगों तथा बाजार आने वाले लोगों की समस्याओं पर उनका कोई ध्यान नहीं है। जिससे शहर के लोग परेशान हो गए हैं।

इस संबंध में नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रीता साहा ने कहा कि पार्किंग के लिए जगह नहीं मिलने से इसे नहीं बनाया गया है। गोला चौक से पुरानी चौक तक सड़क की मरम्मती का काम टेंडर प्रक्रिया में है। डीएम को नगर के हाट, सैरात आदि नगर पंचायत को देने के लिए पत्र लिखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें