Hindi Newsबिहार न्यूज़Bank robber Ajay alias Kaka killed in encounter STF Shot him dead in Patna

बैंक लुटेरा अजय राय उर्फ काका एनकाउंटर में ढेर, एसटीएफ ने पटना में मार गिराया

कुख्यात अजय राय उर्फ काका के खिलाफ बिहार के सारण और भोजपुर जिले में कई मामले दर्ज थे। वह पटना में एक किराये के मकान में पहचान छिपा कर रह रहा था। एसटीएफ ने शुक्रवार रात मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 14 Dec 2024 06:49 AM
share Share
Follow Us on
बैंक लुटेरा अजय राय उर्फ काका एनकाउंटर में ढेर, एसटीएफ ने पटना में मार गिराया

बिहार समेत अन्य राज्यों में एक दर्जन से ज्यादा बैंक डकैती कांड को अंजाम देने वाला वांटेड अजय राय उर्फ काका शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे एसटीएफ के साथ पटना में हुए एनकाउंटर में मारा गया। वह मूल रूप से सारण जिले के रिविलगंज थानांतर्गत नटवर सेमरिया गांव का रहने वाला था। अजय पर सारण के अलावा भोजपुर में भी कई मामले दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर को बांह में गोली लगी है। वे खतरे से बाहर हैं।

एसटीएफ को यह सूचना मिली थी कि अजय राय पटना के जक्कनपुर थाना इलाके में संजय नगर रोड नंबर 10 स्थित एक मकान में किराये पर रह रहा है। इसके बाद एसटीएफ की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। एसटीएफ जैसे ही मकान के पहले तल्ले पर पहुंची अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी। यह देख टीम का नेतृत्व कर रहे एसटीएफ के इंस्पेक्टर और अन्य जवानों ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की।

ये भी पढ़ें:बिहार में हाफ एनकाउंटर, बैंककर्मी हत्याकांड के आरोपी को लगी गोली; पुलिस ने पकड़ा

इस दौरान एसटीएफ की ओर से चली गोली अपराधी को जा लगी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। जबकि, बैंक लुटेरे की एक गोली इंस्पेक्टर दिवाकर के बुलेटप्रेफ जैकेट में लगी और दूसरी उनके बांह में लगते हुए निकल गई। बाद में एसटीएफ के जवान घायल इंस्पेक्टर को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जबकि, लुटेरे को एनएमसीएच में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान डकैत की मौत हो गई।

बिहार से हरियाणा तक बैंक लूट को दिया था अंजाम

गौरतलब है कि अजय ने हरियाणा में भी बैक लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था। बीते वर्ष 2023 में इसने अरवल में एक्सिस बैंक में डाका डाला था। अजय पूर्व में निरंतक गिरोह के लिये काम करता था। निरंतक अभी पश्चिम बंगाल के जेल में बंद है। अभी अजय ने पास ही गिरोह की कमान थी।

ऐसे हुआ ऑपरेशन

एसटीएफ के जवानों ने उस मकान को चारों ओर से घेर लिया जिसमें अपराधी के छिपे होने की सूचना थी। इसके बाद एसटीएफ के कुछ जवान घर के मुख्य दरवाजे पर खड़े हो गये। जबकि, इंस्पेक्टर सहित चार जवान पहले तल्ले पर पहुंचे। इसी जगह कमरे में अजय व उसके दो साथी मौजूद थे। एसटीएफ को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। अजय के दो साथी मौके से भाग निकले। जबकि, वह कमरे से ही फायरिंग करने लगा। एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई की।

गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में मचा हड़कंप

पुलिस और लुटेरे के बीच हुए एनराउंटर के दौरान कई राउंड गोलियां चलीं। इस दौरान आसपास के लोग यहां जमा हो गए। लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए एसटीएफ के जवानों ने उन्हें अपने-अपने घरों में जाने को कहा। एसटीएफ के जवान सादे लिबास में बुलेट प्रूफ जैकेट पहने और हथियार के साथ मुस्तैद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें