बाहुबली बोगो सिंह का बेटा डिजिटल अरेस्ट के झांसे में कई घंटे बंधक रहा, होटल से बरामद
बाहुबली और पूर्व विधायक बोगो सिंह के बेटे समुन सौरभ को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया। इस दौरान वो करीब 8 घंटे तक कैद रहे। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर उन्हें एक होटल से बरामद किया। इस दौरान क्षेत्र में बोगो सिंह के बेटे के अपहरण की चर्चा तेज हो गई थी।
बिहार के बेगूसराय जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जब साइबर ठगों ने मटिहानी के पूर्व विधायक और बाहुबली नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह के बेटे सुमन सौरभ को कई घंटों तक डिजिटल अरेस्ट कर लिया। जो उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर हैं। रोज की तरह वो दोपहर में खाना खाने घर आते थे। लेकिन 13 सितंबर को वो घर नहीं पहुंचे और एक बजे के बाद से किसी का उनसे संपर्क नहीं हो सका।
कई बार घरवालों ने उन्हें फोन किया। जिसके बाद परिजनों को चिंता सताने लगी। और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब सुमन सौरभ की लोकेशन ट्रैक की तो एक होटल में मिली। जिसके बाद पुलिस वहां से उन्हें बरामद कर लिया है। करीब 8 घंटे तक साइबर बदमाशों ने बोगो सिंह के बेटे को डिजिटल अरेस्ट किए रखा। इस दौरान क्षेत्र में सुमन सौरभ के अपहरण की चर्चा भी तेज हो गई थी।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुमन सौरभ डिजिटल अरेस्टिंग का शिकार बन गए थे। जिसमें साइबर अपराधी पीड़ित को कॉल करते हैं और फिर बताते हैं कि उनके द्वारा भेजे गए कूरियर में गैर कानूनी चीजें जैसे ड्रग्स या हथियार पाए गए हैं। इसके बाद पीड़ित को वीडियो कॉल पर फर्जी पुलिस अधिकारी से बात कराते हैं। और फिर डराते-धमकाते हैं। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए पैसों की डिमांड करते हैं।
फिलहाल सुमन सौरभ से किसी तरह की कोई उगाही नहीं कर सके हैं। पुलिस ने इस मामले में जिस नंबर से कॉल की गई थी। और वीडियो कॉलिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। डिजिटल अरेस्टिंग के दौरान बोगो सिंह के बेटे को डराया धमकाया गया, उनसे कहा गया कि वो खुद को किसी रूम में कैद कर लें। किसी से बात करने से भी मना किया गया था।
जिसके बाद साइबर अपराधियों ने वीडियो कॉलिंग कर कहा कि तुम्हारे ठिकानों पर ईडी और इनकम टैक्स का छापा किसी भी वक्त पड़ सकता है। जिसके चलते वो काफी घबरा गए थे। हालांकि किसी तरह का आर्थिक नुकसान नहीं हुआ है। और पुलिस ने उन्हें होटल से बरामद कर लिया है। जिसके बाद परिवारवालों ने राहत की सांस ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।