Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाViolence Erupts at Betia College Student Beaten by Miscreants Demanding Bribe

आरएलएसवाई में छात्र व कर्मचारी को पीटा, भर्ती

बेतिया के रामलखन सिंह यादव कॉलेज में कुछ असामाजिक तत्वों ने छात्र नीतीश कुमार को पीट दिया। छात्र से एबीसीडी कार्ड के लिए 500 रुपये की मांग की गई। जब महाविद्यालय के कर्मी ने बीच बचाव किया, तो उन्हें भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 18 Sep 2024 05:43 PM
share Share

बेतिया। नगर के रामलखन सिंह यादव कॉलेज में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक छात्र को पीट दिया गया। इसमें बीच बचाव करने गए महाविद्यालय के एक कर्मी को भी उन्होंने पीट दिया। महाविद्यालय के वरीय कर्मी बबलू कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में बीए पार्ट वन में पढ़ाई करने वाला छात्र नीतीश कुमार एबीसीडी का कार्ड बनवाने आया था। इसी बीच कुछ सामाजिक तत्व महाविद्यालय पहुंच गए। इसके साथ ही कुछ कर्मी भी इसमें शामिल हो गए। दर्जनों की संख्या में पहुंच वे छात्र से एबीसीडी के बनवाने के बदले 500 रुपये की अवैध उगाही करना चाह रहे थे। छात्र के नहीं देने पर वह उसे वह पीटने लगे। इस बीच में वें स्वयं बीच बचाव करने पहुंचे तो उन्होंने उन्हें भी पीट दिया। उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों व कतिपय कर्मियों ने छात्र को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। महाविद्यालय के प्रचार्य डॉक्टर अभय कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में मारपीट बहुत ही गंभीर मामला है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी। छात्र के साथ कर्मियों व असामाजिक तत्वों के मारपीट का मामला सुनने में आ रहा है। इसमें किसी भी कीमत पर दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सामाजिक तत्व व कर्मियों में भी जो गुंडा तत्व होंगे उन पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रचारक हमेशा अवैध कर्मियों को बहाल करने और अवैध मांगो को लेकर लेकर दबाव बनाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें