Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाThree Young Girls Shine at Bihar Junior Carrom Championship in Patna

शालू को जूनियर यूथ कैरम का खिताब

पटना में जूनियर बिहार स्टेट कैरम चैंपियनशिप में चनपटिया की तीन बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया। शालू कुमारी ने विजेता का खिताब जीता, जबकि सहला परवीन ने फाइनल में पहला और पायल कुमारी ने दूसरा स्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 9 Sep 2024 04:33 PM
share Share

चनपटिया/कुमारबाग, नसं/एसं। पटना में हुए जूनियर बिहार स्टेट कैरम चैंपियनशिप में चनपटिया की तीन बेटियां शालू, सहाला और पायल ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा। गत सात व आठ सितंबर को पटना के इंफिनिटी लाइब्रेरी में आयोजित हुए जूनियर यूथ कैरम चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शालू कुमारी ने विजेता का खिताब अपने नाम किया है। वही जूनियर कैरम चैंपियनशिप के फाइनल मैच में सहला परवीन विजेता एवं पायल कुमारी उप विजेता बनीं। टूर्नामेंट के हर इवेंट में इन खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाए रखा। शालू कुमारी शहर के वार्ड संख्या-7 निवासी मंगल प्रसाद की पुत्री है। वही सहला नगर के मेन रोड, वार्ड संख्या-8 निवासी शाहिद अख्तर और पायल सामरी टोला के रामविलास भगत की बेटी है। पूर्व में भी ये तीनों खिलाड़ी कैरम के खेल में कई महत्वपूर्ण खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। इन बेटियों की सफलता स्थानीय युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। इनकी सफलता पर नपं की मुख्य पार्षद रजनी देवी, थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, समाजसेवी डॉ. वतन केशरी, डॉ. दिलीप सिंह राजकिशोर प्रसाद, नीरज कुमार, संजय कुमार, इरशाद हुसैन, अजय साहू, ओमप्रकाश क्रांति, विजय राव, सुनील यादव आदि ने प्रसन्नता जाहिर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें