नौ सूत्री मांगों के समर्थन में धरना देंगे शिक्षक
बगहा के शिक्षक संघ ने 02 जून को जिला मुख्यालय पर धरना और प्रदर्शन का आयोजन किया है। यह निर्णय एक बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता अभय कुमार सिंह ने की। शिक्षकों ने वेतन निर्धारण और कटे हुए वेतन के...

बगहा, हमारे संवाददाता। अपनी नौ सूत्री मांगो को लेकर शिक्षक जिला मुख्यालय पर धरना व प्रदर्शन करेंगे। शिक्षक संघ के बैनर तले यह धरना 02 जून को प्रस्तावित है। उक्त बातें अभय कुमार सिंह ने कही। शनिवार को शिक्षक संघ बिहार की बगहा दो ईकाई की एक बैठक आयेाजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने तथा संचालन शैलेश कुमार पासवान ने की। बैठक में मुख्य रुप से 02 जून को जिला मुख्यालय पर आयेाजित होने वाले धरना प्रदर्शन कार्यक्रम पर विस्तृत रुप से चर्चा की गयी। सभी शिक्षको ने इसको लेकर अपनी सहमति भी जतायी। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, सचिव पवन कुमार, कोषाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष शैलेश कुमार पासवान, संजय चौरसिया, रुदल चौधरी, शेषनाथ राम, श्रीकांत यादव, बद्री राम आदि थे।
मांगो में विशिष्ट शिक्षक का वेतन निर्धारण अविलंब शुरु हो, 05 सितंबर का कटे हुए वेतन का भुगतान आदि शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।