न्यायमूर्ति ने स्वच्छता का दिया निर्देश
पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राजीव रॉय ने गौनाहा प्रखंड कार्यालय और थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को स्वच्छता के प्रति पहल करने का निर्देश दिया, जिसमें अशोक के पौधे लगाना और...
गौनाहा/जमुनिया। पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राजीव रॉय ने शनिवार को गौनाहा प्रखंड कार्यालय, थाने आदि का निरीक्षण करते हुए स्वच्छता की दिशा में स्थानीय अधिकारियों को स्वच्छता के प्रति पहल करने का निर्देश दिया। बीडीओ शिव जन्म राम और अंचलाधिकारी विवेक कुमार सिंह को प्रखंड और अंचल कार्यालय के बाउंड्री के बाहर चारों तरफ से अशोक का पौधा लगाने और बिजली के तार को एक साइड के तरफ करने का निर्देश दिया। अंचल और प्रखंड कार्यालय के छत पर जमा पानी से कार्यालयों में हो रहे सीकेज के लिए मरमम्ती कराने का भी निर्देश दिया। उसके बाद उन्होंने थाने के निरीक्षण के दौरान थाना के आगे नाली को साफ करने के लिए निर्देश दिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार, बीडीओ शिवराम राम और अंचलाधिकारी विवेक कुमार सिंह को न्यायमूर्ति के निर्देश को पालन करते हुए। जेसीबी मंगवा कर नाली की सफाई करवाए। उन्होंने यह भी कहा कि साफ सफाई की दिशा में आप सभी मिलकर निश्चित रूप से पहल करें आगे भी मैं आता रहूंगा और इस दिशा में पहल हुई कि नहीं इस पर भी जानकारी लेता रहूंगा। न्यायमूर्ति ने सभी स्थानिय अधिकारियों से अपेक्षा की वे अपने कार्यालय कक्ष, विश्राम कक्ष, थाना परिसर व प्रखंड, अंचल परिसर आदि में स्वचता का ध्यान रखे। इस मौके पर वरीय अधिवक्ता विंध्याचल सिंह, बेतिया न्यायालय के नाजीर संजीव कुमार तिवारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।