Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsLeftist Parties Protest Against Israel s Actions in Palestine

फिलस्तीन पर इजराइल बंद करें कार्रवाई: वामदल

बेतिया में भाकपा, माकपा और माले ने इजराइल के खिलाफ और फिलस्तीन के समर्थन में मार्च निकाला। प्रदर्शन में 'युद्ध नहीं, शांति चाहिए' जैसे नारे लगाए गए। नेताओं ने भारत के फिलस्तीन के साथ मधुर संबंधों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 7 Oct 2024 10:09 PM
share Share
Follow Us on

बेतिया। तीनों वामपंथी पार्टी भाकपा, माकपा, माले के द्वारा संयुक्त रूप से इजराइल द्वारा फिलस्तीन के साथ लगातार एक वर्ष तक युद्ध करने व जनता को नेस्तनाबूत कर रहा है। इंसानियत विरोधी इजराइल के खिलाफ तथा फिलस्तीन की जनता के समर्थन में सोमवार को शहर के राजदयोढी से मार्च निकाल कर समाहरणालय गेट तक पहुंचा। विरोध रैली मे लोग युद्ध नहीं शांति चाहिए, युद्ध नहीं रोजगार चाहिए, अमेरिका इजराइल गठजोड़ मुर्दाबाद, फिलस्तीन की जनता को न्याय दो, का नारा लगा रहे थे, मार्च का नेतृत्व भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति, माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव, माले के सुनील राव ने किया, भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने बताया कि भारत फिलस्तीन का संबंध काफी मधुर रहा है।भारत हमेशा फिलस्तीन की जनता के साथ खड़ा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें