यूपी में जाति देख कर किया जाता है एनकाउंटर: लक्ष्मण
नगर भवन में कार्यक्रम का किया गया आयोजन स्मरण कर नए लोग खाली जगह को भरने के लिए आगे आए। यह किसी एक व्यक्ति और जात की लड़ाई नहीं है,
सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा। पूर्व के महापुरुषों ने जितनी कुर्बानी दी है, उसको स्मरण कर नए लोग खाली जगह को भरने के लिए आगे आए। यह किसी एक व्यक्ति और जात की लड़ाई नहीं है, बल्कि सभी ओबीसी, दलित, पिछड़ा की लड़ाई है। उक्त बातें डीयू के पूर्व प्रो. लक्ष्मण यादव ने नगर भवन में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में कही। नगर भवन में सामाजिक न्याय महासम्मेलन सह बहुजन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र गोप ने की। प्रो. लक्ष्मण यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार शैक्षणिक व्यवस्था पर कुठाराघात कर एससी-एसटी, ओबीसी के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश रच रही है। यूपी में एक खास जाति के लोग आत्मसमर्पण कर देते हैं और वहीं दूसरी जाति के लोगों का एनकाउंटर हो जाता है। इसके बावजूद यह समाज चुप है। बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक रूप से एकजुट होना होगा। पूर्व सांसद अनवर अली ने कहा कि पसमांदा मुसलमान को अलग कर एक बड़े तबके को हासिये पर रखने की कोशिश की जा रही है। मखदुमपुर के विधायक सतीश दास ने कहा कि पूरे देश में जाति गणना होनी चाहिए। पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान ने कहा कि कॉलेजियम सिस्टम के द्वारा देश के दो सौ परिवारों के बीच में ही जज बन रहे हैं। ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र गोप, चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, बिंदेश्वरी शर्मा, पूर्व राज्यसभा सदस्य अली अनवर, पूर्व विधान परिषद सदस्य आजाद गांधी, डॉ पी.के. चौधरी, धर्मेंद्र चंद्रवंशी, रविशंकर भगत, चंद्रमोहन पाल, शशि कुमार, अमरेंद्र कुशवाहा, प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, उप प्रमुख ओमप्रकाश उर्फ बादशाह यादव, कौलेश्वर यादव, डॉ रमेश यादव, उदय उज्जवल, जिप सदस्य शंकर यादव, अनिल यादव, गायत्री देवी, संजय यादव, सरूण पासवान, चुन्नू यादव, राजेश कुमार, रूपा पासवान, सत्येंद्र यादव, श्याम सुंदर, मुखिया विजेंद्र कुमार यादव, सुशील कुमार, विकास यादव उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।