Hindi Newsबिहार न्यूज़Atul Subhash mother fainted while crying father said torturing is also murder

एयरपोर्ट पर रोते-रोते बेहोश हो गई अतुल सुभाष की मां, भाई और पिता ने तोड़ी चुप्पी

बेंगलुरु में सुसाइड करने वाले अतुल सुभाष के परिवार ने बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से खुलकर बात की। उनकी मां रोते-रोते बेहोश हो गईं। वहीं, अतुल के पिता ने कहा कि टॉर्चर करना भी हत्या होता है। उनके बेटे को न्याय मिलना चाहिए।

Jayesh Jetawat पटना, एजेंसीWed, 11 Dec 2024 08:33 PM
share Share
Follow Us on

बेंगलुरु में सुसाइड करने वाले बिहार के निवासी अतुल सुभाष की मां बुधवार शाम पटना एयरपोर्ट पर रोते-रोते बेहोश हो गईं। उनके साथ उनके पति एवं परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। अतुल के पिता ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हमारा जूडिशियल सिस्टम बहुत कमजोर है। उनके बेटे को बहुत प्रताड़ित किया गया। टॉर्चर करना भी एक हत्या ही है। अतुल इतना दुखी था लेकिन कभी उसने मां-बाप को नहीं बताया। अतुल के भाई ने कहा कि उन्हें हर कीमत पर न्याय चाहिए।

मृतक अतुल सुभाष का परिवार बुधवार शाम को बेंगलुरु से पटना एयरपोर्ट पहुंचा। अतुल की मां मीडियाकर्मियों के सामने फूट-फूट कर रोने लगीं। वह रो-रोकर अपने बेटे को इंसाफ दिलाने की मांग करती रहीं। जब उनके पति मीडिया से बात कर रहे थे, तभी वह गश खाकर जमीन पर गिर पड़ीं। फिर वहां मौजूद लोगों ने उन्हें उठाकर संभाला।

ये भी पढ़ें:पत्नी दबाव में रखना चाहती थी, ससुराल वालों ने तंग किया; अतुल के भाई का आरोप

उनके साथ मौजूद अतुल के चाचा पवन कुमार ने कहा कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। अगर कोई लड़की सुसाइड करती तो अब तक लड़का अरेस्ट हो जाता। उन्होंने जल्द से जल्द परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि अतुल ने कभी परिवार वालों को भनक नहीं लगने दी कि वह सुसाइड करने वाला है। वह बहुत मजबूत शख्स था, लेकिन अंदर ही अंदर वह टूट गया था।

अतुल सुभाष का परिवार मूलरूप से समस्तीपुर जिले के पूसा का रहने वाला है। अतुल ने दो दिन पहले बेंगलुरु में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। वह वहां पर एक आईटी कंपनी में काम करते थे। उनका परिवार बेंगलुरु गया था और उनके अंतिम संस्कार के बाद अस्थि कलश लेकर पटना एयरपोर्ट पर बुधवार शाम पहुंचा।

अतुल ने अपने लंबे सुसाइड नोट और उससे पहले बनाए गए वीडियो में अपनी पत्नी, सास, साले समेत अन्य ससुरालियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। अतुल की पत्नी का परिवार यूपी के जौनपुर में रहता है। जौनपुर कोर्ट में मुकदमा भी चला था।

ये भी पढ़ें:केवल महिलाओं ही नहीं, पुरुषों की भी गरिमा होती है: अतुल सुसाइड के बीच HC

अतुल के भाई विकास कुमार ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत में कई पुरुषों पर झूठे आरोप लगाए जाते हैं। कानून को मजाक बना दिया गया है। उनके भाई अतुल ने बहुत उत्पीड़न सहा। अब परिवार उन्हें किसी भी कीमत पर न्याय दिलाकर रहेगा। विकास ने कहा कि उनके भाई ने सुसाइड नोट में सबसे पहले यही लिखा कि उन्हें न्याय चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें