Hindi Newsबिहार न्यूज़Atal Bihari Vajpayee death anniversary will be celebrated like a state function CM Nitish announces

राजकीय समारोह की तरह मनाई जाएगी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि, सीएम नीतीश का ऐलान

पू्र्व पीएम और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि अब राजकीय समारोह की तरह मनाई जाएगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ उन्होने पाटलिपुत्र पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 10:13 PM
share Share
Follow Us on

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि 16 अगस्त को राज्य सरकार ने राजकीय समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय ने संकल्प जारी कर दिया है। संकल्प के अनुसार देश के बहुमुखी विकास में अटल बिहारी वाजपेयी के महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए हर वर्ष 16 अगस्त को उनकी पुण्यतिथि राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार की सुबह ही उनकी पुण्यतिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

इससे पहले आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ पाटलिपुत्र पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके परबीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मेरा परम सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुझे भी उनके मंत्रिपरिषद में मंत्री बनने का सौभाग्य मिला था। अटल जी हम सबों के अभिभावक थे। देश के महान नेता थे, नीतीश कुमार जी का अभिनंदन कि आज उनकी पुण्यतिथि पर एक राजकीय कार्यक्रम की घोषणा की गई है। तो अब उनके जन्मदिवस और पुण्यतिथि दोनों पर राजकीय समारोह होगा। यह बहुत ही गर्व और गौरव की बात है।

ये भी पढ़ें:मैं 74 साल का हो गया, तुम अभी 69 के ही हो; नीतीश ने मंच से किसे दे दी नसीहत?

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, जल संसाधन व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सांसद रविशंकर प्रसाद व देवेश चन्द्र ठाकुर, विधायक प्रमोद कुमार व संजीव चौरसिया मौजूद थे।

इसके अलावा विधान पार्षद संजय गांधी व कुमुद वर्मा, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने भी स्व. वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती-पूजन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीतों का गायन किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें