Hindi Newsबिहार न्यूज़ASI commits suicide in Patna shot in head Dead body found in barrack of traffic control office

पटना में ASI ने की खुदकुशी, सिर में मारी गोली; ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिस के बैरक में मिली लाश

पटना में बिहार पुलिस के एक सहायक दारोगा ने आत्महत्या कर ली है। गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित ट्रैफिक संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक में शनिवार की सुबह एएसआई ने पिस्टल से सिर में गोली मार ली। मृत एएसआई की पहचान अजीत सिंह के रूप में की गई है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 10:24 AM
share Share

पटना में बिहार पुलिस के एक सहायक दारोगा ने आत्महत्या कर ली है। गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित ट्रैफिक संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक में शनिवार की सुबह एएसआई ने पिस्टल से सिर में गोली मार ली। मृत एएसआई की पहचान अजीत सिंह के रूप में की गई है। मृतक पुलिस लाइन में तैनात था और एकता भवन में उसकी लाश मिली है। इस घटना से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है।

घटना की सूचना मिलने पर गांधी मैदान थाना पुलिस आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंची। पटना की सेंट्रल एसपी स्वीटी सेहरावत भी मौके पर पहुंच गई और उनके नेतृत्व में पुलिस की टीम कांड की जांच कर रही है। पटना पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने क्यों आत्महत्या की। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

ये भी पढ़ें:मात्र 15 रूपये के लिए महिला का नाक काटा, अस्पताल में भर्ती

जानकारी के मुताबिक एएसआई अजीत पुलिस लाइन में तैनात थे। अजीत सिंह भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बड़कागांव के रहने वाले थे। घटना की जानकारी के बाद गांधी मैदान पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच में जुटी। आत्महत्या के कारणों को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें:एके-47 केस में NIA थाना दिल्ली में नया FIR, मुजफ्फरपुर में मिला था राइफल

पुलिस बैरक में जहां एएसआई की लाश मिली वहां कई बेड लगे हैं। बैरक में एक साथ बहुत सारे पुलिस कर्मी रहते हैं। उन सबों से पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। एफएसएल की टीम घटना स्थल की जांच कर रही है ताकि कारगर साक्ष्य जुटाए जा सकें। इससे पहले सीतामढ़ी में भी एक थानाध्यक्ष ने खुदकुशी कर ली थी। इंस्पेक्टर कुन्दन कुमार ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगा लिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें