Hindi Newsबिहार न्यूज़As Sister in law opened the door brother in law killed with knife in Bettiah Bihar

भाभी ने दरवाजा खोला, देवर ने चाकू गोद कर दिया मर्डर; पढें खौफनाक वारदात की पूरी दास्तान

मृतका का पति विदेश में रहकर काम करता है। घटना के दिन पति जाहिद ने अंगुरी को फोन किया और बोला मेरा भाई नाजिद तुम्हारे यहां जा रहा है। बच्चों को मेला दिखा देगा। इसी बहाने नाजिद ने चाकू गोदकर अपनी भाभी अंगुरी की हत्या कर दी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 01:26 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पश्चिमी चंपारण में एक सनकी देवर ने अपनी भाभी की चाकू गोद कर हत्या कर दी। यह घटना मझौलिया के पारस पकड़ी गांव की है जहां देवर ने अपनी भाभी अंगूरी खातुन, 23 वर्ष को चाकू मारकर घायल कर दिया। इलाज के दौरान जीएमसीएच बेतिया में अंगूरी की मौत हो गयी। मृत महिला को दो अबोध बच्चे हैं। घटना के बाद देवर अपने अपराधी साथियों के साथ फरार होने में सफल रहा। मृतक महिला सिकटा थाना क्षेत्र के झुमका गांव निवासी जाहिद आलम की पत्नी थी। मृत महिला की माता ने इस बाबत मझौलिया थाना में एफआईआर किया है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अंगूरी खातून की शादी पांच वर्ष पूर्व सिकटा थाना क्षेत्र के झुमका गांव निवासी जाहिद आलम से हुई थी। मृतका के ससुराल वाले दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित किया करते थे। जिसे तंग आकर अंगुरी ने पूरे परिवार पर सिकटा थाना में कांड संख्या 95/24 दहेज उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज कराई है। केस दर्ज होने पर अंगूरी अपने तीन वर्ष की बेटी एवं डेढ़ वर्ष के लड़का को लेकर अपने मायका पारस पकड़ी चली आई थी और वही पर रहने लगी।

ये भी पढ़ें:पैसा नहीं देने पर पत्नी को दी खौफनाक सजा, कुत्ते के बच्चे को भी काट डाला

मृतका का पति विदेश में रहकर काम करता है। घटना के दिन पति जाहिद ने अंगुरी को फोन किया और बोला मेरा भाई नाजिद तुम्हारे यहां जा रहा है। बच्चों को मेला दिखा देगा और तुम्हें भी कुछ पैसे दे देगा। उसके बाद मैं घर आऊंगा तो तुम्हें अपने घर लेकर आ जाऊंगा। मृत महिला का मायके का पूरा परिवार के सभी सदस्य रात में खाना खाकर सो रहे थे। रात करीब 12 बजे अंगुरी खातून का देवर शेख नाजिद बाइक पर दो अन्य लोगो के साथ पहुचां तथा दरवाजा खटखटाया। आवाज सुनकर अंगुरी खातून बोली- कौन है तो उसने अपना नाम शेख नाजिद बताया। देवर ने कहा कि मेला जा रहे हैं, कुछ पैसा है रख लिजिए। जैसे ही दरवाजे अंगूरी ने दरवाजा खोला कि देवर ने हमला कर दिया। शेख नाजिद और अन्य सहयोगी अंगुरी को छुड़ा मारकर जख्मी कर दिया। वह खुन से लथपथ होकर गिर गई। आरोपियों को लगा की वह मौत के मुंह मे समा गई तो उक्त तीनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:पटना में युवक की पीट-पीट कर हत्या के बाद बवाल, कई गाड़ियों में तोड़फोड़; तनाव

अंगुरी के चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और अलग बगल के लोग दौड़कर आए तो देखा कि उसे चाकू से मारा गया है और वह खून से लथपथ है।तब उसे आनन फानन में इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया में भर्ती कराया गया जहां अगले दिन दोपहर में मौत हो गयी। मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया। अंगुरी के माता पिता समेत मायके के लोग अस्पताल पहुंच गए।

कांड को लेकर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा गया। ।घटना में उपयोग में लाये गये चाकू को पुलिस ने बरामद किया है। मृतका की मां शायरा खातून के आवेदन पर देवर शेख नाजिद समेत साजिश कर्ता में पति,ससुर,सास तथा अन्य को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करेगी और दोषियों को सजा दिलाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें