Hindi Newsबिहार न्यूज़man beaten to death near math in patna danapur angry people breaks vehicles

पटना में मठ के पास युवक की पीट-पीट कर हत्या के बाद बवाल, लोगों ने कई गाड़ियों को तोड़ा; इलाके में तनाव

बताया जा रहा है कि दानापुर में लखनीबिगहा मठ के पास एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया और आरोपित के घर में तोड़फोड़ कर दी।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, दानापुरMon, 14 Oct 2024 12:33 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना के समीप बड़ी वारदात हुई है। दानापुर में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। इसके बाद से इलाके में भारी तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। तनाव को देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बताया जा रहा है कि दानापुर में लखनीबिगहा मठ के पास एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया और आरोपित के घर में तोड़फोड़ कर दी। कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। जिस शख्स की पीट-पीट कर हत्या की गई है उसका नाम विशाल बताया जा रहा है। विशाल की उम्र 20 साल बताई जा रही है।

danapur

इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है और किसी तरह लोगों को शांत कराने में जुटी हुई है। कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें नजर आ रहा है कि लोगों ने वहां सड़क जाम कर दिया है और प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कुछ क्षतिग्रस्त वाहन भी नजर आ रहे हैं। पुलिस के जवान भी इन तस्वीरों में नजर आ रहे हैं। लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें