Hindi Newsबिहार न्यूज़Horrible punishment to wife for not giving money for liquor accused cut puppy with knife

शराब के लिए पैसा नहीं देने पर पत्नी को दी खौफनाक सजा, कुत्ते के बच्चे को भी काट डाला

आरोपी ने शराब खरीदने के लिए पत्नी से दिन में पैसा मांगा। पैसा नहीं देने पर देर शाम में शराब पीकर आया और आंगन में एक कुते के बच्चे को काट डाला। धमकी दी कि इसी तरह तुम्हें भी काट डालूंगा और वार कर दिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 14 Oct 2024 12:14 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्वी चंपारण में एक नशेड़ी पति ने शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर पत्नी की चाकू से गोद दिया। घटना बंजरिया थाना इलाके के सिसवा पश्चिमी पंचायत के सिसवा गांव की है। परिजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में परिवार को दो अन्य लोग भी घायल हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि इलाके में शराब की आपूर्ति कहां से की जा रही है।

जख्मी महिला की पहचान चांदनी देवी के रूप में की गयी है। शराब खरीदने के लिए पैसा नहीं देने पर बंजरिया थाना क्षेत्र की सिसवा पश्चिमी पंचायत के वार्ड 15 के सिसवा गांव में शराबी पति मंटू शर्मा ने चाकू से हमला कर पत्नी चांदनी देवी को जख्मी कर दिया। महिला के शरीर पर आठ बार चाकू से हमला किया गया है। चांदनी देवी को गंभीर हालत में ग्रामीण और उसके भैंसुर संजय शर्मा ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में रेफर कर दिया। जख्मी महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:नेपाल के चितवन से आई मुसीबत, बिहार में घुस हाथियों के झुंड ने फसलों को रौंद डाला

चांदनी ने बताया कि उसका पति शराबी है। शराब खरीदने के लिए उसने दिन में पैसा मांगा। पैसा नहीं देने पर देर शाम में शराब पीकर आया और आंगन में एक कुते के बच्चे को काट डाला। धमकी दी कि इसी तरह तुम्हें भी काट डालूंगा। वह डर गई। अभी कुछ समझ पाती कि उसने चाकू निकालकर उसपर लगातार आठ बार हमला कर दिया। चिल्लाने पर उसके भैंसुर संजय शर्मा व अन्य लोग आए। इसके बाद वह भाग गया। सोशल मीडिया पर जख्मी महिला का फोटो वायरल होते ही एसपी के आदेश पर आरोपी शराबी मंटू शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जख्मी महिला का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में बंजरिया पुलिस जुटी है।

ये भी पढ़ें:पटना में बेकाबू ट्रैक्टर ने ऑटो को ठोका, 3 साल की मासूम बच्ची की मौत, पिता जख्मी

इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि महिला को चाकू मारकर जख्मी करने की सूचना मिलते ही आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि शराब कारोबारी की भी तलाश की जा रही है जिसने आरोपी को बेचा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें