Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाPolice Raid in Forbesganj 2220 Bottles of Banned Cough Syrup Seized

सिमराहा पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप को किया बरामद

फारबिसगंज,एक संवाददाता। सिमराहा थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 18 Aug 2024 07:20 PM
share Share

फारबिसगंज,एक संवाददाता। सिमराहा थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के मिर्जापुर में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। सिमराहा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षण डीएसपी माधुरी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने मिर्जापुर गांव के वार्ड संख्या दो, सोनार पट्टी स्थित मो.आदिल पिता मो. इब्राहिम के घर पर छापेमारी कर एक दर्जन से ज्यादा कार्टून में रखें प्रतिबंधित कोडिंग युक्त कफ सिरप की 2220 बोतल को बरामद किया है। पुलिस छापेमारी के दौरान धंधेबाज मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस ने बरामद कफ सिरप को थाने ले आयी, जहां पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी मो.आदिल पूर्व से ही प्रतिबंधित कोडिंग युक्त कफ सिरप बड़ा सौदागर है। वो पहले भी कई बार इस मामले में जेल भी जा चुका है। मामले की पुष्टी करते हुए सिमराहा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षण डीएसपी माधुरी कुमारी ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है। वहीं इस मामले में भी नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की प्रक्रिया जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें