Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाNew DM Anil Kumar Inspects Development Projects and Addresses Public Issues in Jokihat

पदाधिकारियों से कार्यशैली में सुधार लाने की डीएम ने दी नसीहत

जोकीहाट के नए डीएम अनिल कुमार ने पदभार संभालने के बाद पहले बार प्रखंड और अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार करने की सलाह दी। जन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 19 Sep 2024 07:05 PM
share Share

जोकीहाट । (एसं) पदभार संभाल ने के बाद नये डीएम अनिल कुमार ने गुरुवार को पहली बार जोकीहाट प्रखंड व अंचल सहित अन्य सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम पदाधिकारियों के साथ प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा भी की। साथ पदाधिकारियों से कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत भी दे डाली। इस दौरान उन्होंने बीडीओ रणवीर कुमार, सीओ नजमुल हसन , सीडीपीओ अहमद रजा खान, एमओ मुक्ति कुमार लश्कर , मनरेगा पीओ श्रवण कुमार, बीईओ शिवनारायण सुमन सहित सभी पदाधिकारियों से विभागीय कार्यों के संचालन और प्रगतिकी जानकारी ली। इस बीच उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं से भी रूबरू हुए। तारण पंचायत वार्ड नंबर 13 अजीम ने रास्ता से संबंधित समस्या सुनाई । कहा कि अंचल कार्यालय दौड़ दौड़ कर थक गया हूं। सर जमाबंदी और दाखिल खारिज के नाम पर दौड़ाया जा रहा है । डीएम ने सीओ से कहा इन समस्याओं के हल के लिए जनता दरबार नियमित हो। जनता दरबार में निष्पादित मामलों को ऑनलइन पोर्टल पर जरूर डालें। वे और एसपी साहब दोनों देखेंगे। अंचल व प्रखंड का निरीक्षण के बाद डीएम ने विकास योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास, शिक्षा, मनरेगा, स्वास्थ्य सुविधाओं का स्थलीय जांच के लिए सिमरिया पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय जल्ला टोला भंगिया में शिक्षा व एमडीएम की दयनीय स्थिति की शिकायत डीएम से की। ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर उपस्थित डीईओ संजय कुमार से विद्यालय की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश उन्होंने दिया। वहीं मध्य विद्यालय सिसौना कन्या में निरीक्षण में बच्चों की चल रही परीक्षा में प्रधानाध्यापक की लापरवाही पर फटकार लगाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल जोकीहाट के निरीक्षण के दौरान दो रुपये के ओपीडी पर्ची के बदले पांच रूपए लिए जाने की शिकायत मिली। पर्ची काट रहे कर्मी को बुलाकर डीएम ने फटकार लगाई। हेल्थ मैनेजर

प्रवीण कुमार को उस काउंटर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया। बगडहरा गांव के मालेउद्दीन ने इंज्यूरी बनाने के नाम पर तीन हजार रुपये नजराना लेने का आरोप कंपाडर मुजाहिद आलम पर लगाया। डीएम ने संज्ञान में लेते हुए अस्पताल प्रभारी डा. राजाराम चौधरी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। उपस्थित लोगों ने रेफरल प्रभारी की अनुपस्थिति की भी शिकायत डीएम से की। वर्षों से अस्पताल गेट पर अतिक्रमण किये गुमटियों को हटाने का निर्देश एसडीएम अनिकेत कुमार को दिए। नल का जल की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 382 योजनाएं संचालित है, जिसमें 13 बंद हैं। जिलाधिकारी द्वारा इसको लेकर यथा शीध्र अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें