Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाIntensive Search in Araria Jail No Contraband Found

डीएम और एसपी ने की जेल की छापेमारी, नहीं मिला संदिग्ध सामान

अररिया में मंडल कारा में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार सुबह सघन तलाशी ली। डीएम अनिल कुमार और एसपी अमित रंजन के नेतृत्व में सभी बैरकों की जांच की गई। तलाशी में किसी भी संदिग्ध वस्तु या...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 19 Sep 2024 06:50 PM
share Share

अररिया । निज संवाददाता अररिया मंडल कारा में गुरुवार की सुबह पुलिस और प्रसाशनिक अधिकारियों ने छपेमरी कर जेल के सभी बैरकों की सघन तलाशी ली।डीएम अनिल कुमार और एसपी अमित रंजन के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस और प्रसाशनिक अधिकारी सुबह करीब साढ़े आठ बजे मंडल कारा पहुंची और जेल अधीक्षक सुजीत कुमार के साथ मिलकर सभी बैरकों में सघन तलाशी ली। तलाशी के दौरान बंदियों के पास से कोई संदिग्ध वस्तु या मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने जेल की सभी बैरकों व सेल में जाकर सघन तलाशी ली।जेल अधीक्षक सुजीत कुमार बताया कि डीएम और एसपी के नेतृत्व में जेल में सघन जांच की गयी।पुलिस प्रशासन के साथ प्रशासनिक अधिकारी और जेल के अधिकारियों के साथ मिलकर सभी वार्डों की गहन तलाशी की गई। उन्होंने बताया कि जेल के अंदर कोई भी आपत्तिजनक सामान या फिर मोबाइल की बरामदगी नहीं हुई।डीएम ने जेल के रसोई घर सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा।डीएम अनिल कुमार ने बताया कि रूटीन छापेमारी थी। छापेमारी में जेल में किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान नही मिला है। साफ-सफाई और किचेन की व्यवस्था सुधारने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिया गया है।छापेमारी में अपर पुलिस अधीक्षक रामपुकार सिंह, जेलर मृत्युंजय कुमार सहित कई अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें