Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाInauguration of Cooperative Bank Camp to Connect Consumers with Welfare Schemes

सहकार बैंक में खाता खुलवाने वाले ग्राहकों को कल्याणकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ

कुर्साकांटा में आयोजित एक शिविर का उद्घाटन पूर्व राज्यमंत्री विजय कुमार मंडल ने किया। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक से उपभोक्ताओं को जोड़ने की मुहिम शुरू की गई है। इसके तहत, ग्राहकों को कल्याणकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 8 Sep 2024 06:55 PM
share Share

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित कॉपरेटिव बैंक परिसर में आयोजित शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री सह सचेतक विजय कुमार मंडल ने फीता काट कर उद्घाटन किया। पूर्व मंत्री सह सचेतक ने कहा कि सहकारिता बैंक से उपभोक्ताओं को जोड़ने की यह मुहीम पूरे राज्य में शुरु की गई है। आने वाले समय में सहकारी बैंक के ग्राहकों को केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए सहकारी बैंक को डायरेक्ट बैंक ट्रासफर से जोड़ा जाएगा। इससे खाता खोलवाने वाले ग्राहकों को बैकिंग सेवा का लाभ मिलेगा। शाखा प्रबंधक अभिजीत कुमार ने कॉपरेटिव बैंक में खाता खोलने से होने वाले लाभ का विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पूरे राज्य में प्रत्येक पैक्स में 7 अक्टूबर तक अभियान चलाकर आम लोगों का खाता खुलवाया जाएगा। इस दौरान सचेतक विजय कुमार मंडल ने पहला खाता खोल कर लोगों का उत्साहवर्द्धन किया। इसके बाद प्रणव गुप्ता, अरविन्द मंडल सहित दस लोगों ने अपना अपना खाता कॉपरेटिव बैंक में खुलवाया। मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष रामवेणी गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष रमण कुमार वर्मा के अलावे रंजीत मंडल, अमर सिंह, राज कुमार राय, उपेन्द्र पाण्डेय, संतोष कुमार साह, भरत मिश्र, कृष्ण कांत सिंह, विकास यादव, सुनिल यादव, चंदन चौधरी, कृष्णदेव झा, अनिरुद्ध यादव, चंदन चौधरी विजय गुप्ता, मो वारिश आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें