इंसानियत के खिदमत के बगैर हर सेवा व्यर्थ: मुफ्ती शोहराब
भरगामा में आयोजित जलसा पैगाम ए इंसानियत कान्फ्रेंस में मुफ्ती शोहराब ने कहा कि इंसानियत की खिदमत से बड़ी कोई सेवा नहीं है। मौलाना ईशा नोमानी ने समाज में नैतिकता की कमी और नशे की समस्या पर चिंता जताई।...

भरगामा। सिरसिया हनुमानगंज स्थित ईदगाह मैदान में आयोजित जलसा पैगाम ए इंसानियत कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुफ्ती शोहराब इमारतें सरिया फुलवारी शरीफ ने कहा कि खिदमत ए खल्क से खुदा मिलता है, इंसानियत की खिदमत से बड़ा कोई सेवा नहीं है। इंसानियत के खिदमत के बगैर हर सेवा व्यर्थ है। उन्होंने आगे कहा कि मानव सेवा को सभी धर्म में श्रेष्ठ माना गया है। भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत स्थित ईदगाह मैदान में आयोजित जलसा पैगाम ए इंसानियत कान्फ्रेंस मानवता सम्मेलन का शुभारंभ कलाम ए पाक की तिलावत से हुई। तिलावत हाफीज कारी अलाउद्दीन साहब ने किया। शाम में जलसा को मौलाना ईशा नोमानी ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में नैतिकता का घोर अभाव हो गया है, बच्चों के अंदर नशा का लत बड़ी तेजी से बढ़ रहा है, समाज को गंभीरता से विचार करना होगा।
आज के समय में जब समाज में नफ़रत बढ़ रहा है, ऐसे माहौल में इस तरह की कॉन्फ्रेंस की ज़रूरत और भी ज़्यादा महसूस होती है। यह जलसा मजहबी नहीं, बल्कि इंसानी उसूलों पर आधारित है, जिसमें हर मजहब, हर तबक़े के लोगों को एकजुट होकर यह पैगाम देना है कि हम सब एक हैं, और इंसानियत सबसे बड़ा मजहब है। जलसा को मुफ्ती सादुल नजीब दार्जिलिंग , अब्दुल्लाह सलीम चतुर्वेदी, मौलाना ईशा नोमानी आदि मौलानाओं ने सम्बोधित किया। जलसा को कामयाब बनाने के लिए जामिया ताहिरा लिलवनात के संस्थापक मौलाना ईशा नोमानी, मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप यादव, पूर्व मुखिया मिथिलेश राय, मणिलाल भगत, मुखिया प्रतिनिधी रामकुमार साह, पूर्व पंसस उपेंद्र सरदार, मौलाना वदूद,हाफीज अलाउद्दीन, मौलाना असलम सिद्दीकी, मो अयूब, अब्दुल हकीम,मो गुलाब,मो तफेजुल, अब्दुल कुद्दुस, मो इदरीश, फिदा हुसैन, मो मुस्तकीम, मो मुर्तजा, मो कलाम, मो तैयब, मो रोजीत, हाफिज अजीमुद्दीन, मो उस्मान, सगीर ठेकेदार, सिद्दीक ठेकेदार, मो जिब्राइल ठेकेदार, मो जावेद अख्तर, मो अजीम ठेकेदार, मो सलीम सहित कई गणमान्य ग्रामीण व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।