Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाFarmers in Aorahi West Open Bank Accounts for Cooperative Benefits

शिविर सहकारिता बैंक के शिविर में 70 लाभुकों का खोला गया बैंक खाता

फारबिसगंज के औराही पश्चिम के किसानों को सहकारिता बैंक के माध्यम से योजनाओं का लाभ देने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में 70 लोगों के खाते खोले गए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 14 Sep 2024 06:12 PM
share Share

फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के औराही पश्चिम के किसानों को सहकारिता बैंक के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभ की राशि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रामीणों को बैंक खाता खुलवाया जा रहा है। इसके तहत औराही पश्चिम पंचायत के पैक्स भवन में सहकारिता बैंक ने जागरूकता शिविर का आयोजन किया।जिसकी शुरुआत पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार और सहकारिता बैंककर्मी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि शिविर लगाकर सहकारिता बैंक का खाता खोला जा रहा है। शनिवार को औराही पश्चिमी पैक्स भवन में शिविर लगाया गया। जिसमें 70 लोगों का खाता खोला गया। इसके बाद पासबुक और चेक बुक का वितरण किया गया। सहकारिता बैंक में खाता खुलवाने के लिए पैक्सों के जरिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इस मौके पर दि पूर्णिया डिस्ट्रीक्ट सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पूर्णिया के चेयरमैन अली राजा ने बताया कि सरकार किसानों और विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को लाभकारी योजनाओं की राशि सहकारिता बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। वही दि पूर्णिया डिस्ट्रीक्ट सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आदि योजनाओं की राशि लाभुकों को सहकारिता बैंक के जरिए उपलब्ध करवाने की योजना सरकार की है। बैंककर्मी ने बताया कि सहकारिता बैंक में खाता खोलने के लिए गत सात सितंबर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जो आगामी सात अक्टूबर तक चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें