Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाArrest Made in Rice Theft Case at Primary School in Narpatganj

मध्याह्न भोजन के चावल के आरोपी चोर को भेजा गया जेल

नरपतगंज के फुलकाहा थाना क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय से मध्याह्न भोजन के लिए चुराए गए आठ बोरा चावल के मामले में महेन्द्र तिवारी के पुत्र सत्यम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। प्रधानाध्यापक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 14 Sep 2024 06:35 PM
share Share

नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा थाना क्षेत्र के भंगही पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय मिल्की भंगही में मध्याह्न भोजन का आठ बोरा चावल चोरी करने के आरोपी पोसदाहा पंचायत के वार्ड संख्या वार्ड संख्या 06 निवासी महेन्द्र तिवारी के पुत्र सत्यम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार के द्वारा इस सबंध में फुलकाहा थाने में प्रथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपी सत्यम कुमार के घर से फुलकाहा पुलिस छापेमारी करते हुए चोरी की गई चावल की 08 खाली बरामद किया था। जिसे गिरफ्तार कर अररिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस सबंध में फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा दिए गए आवेदन के मामला दर्ज किया गया। वहीं गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चावल की 08 खाली बोरा बरामद करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें