Three Brothers Arrested in Bhojpur for Illegal Arms and Stolen Bikes अवैध हथियार और चोरी की बाइक के साथ तीन सगे भाई गिरफ्तार, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsThree Brothers Arrested in Bhojpur for Illegal Arms and Stolen Bikes

अवैध हथियार और चोरी की बाइक के साथ तीन सगे भाई गिरफ्तार

-चांदी थाना क्षेत्र के जोगता गांव से गुरुवार की सुबह पुलिस ने दबोचा, तीनों के पास से देसी कट्टा और चोरी की दो बाइक की गयी बरामद

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 15 May 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
अवैध हथियार और चोरी की बाइक के साथ तीन सगे भाई गिरफ्तार

-चांदी थाना क्षेत्र के जोगता गांव से गुरुवार की सुबह पुलिस ने दबोचा -तीनों के पास से देसी कट्टा और चोरी की दो बाइक की गयी बरामद आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के चांदी थाने की पुलिस ने अवैध हथियार और चोरी की बाइक के साथ तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। इनमें जोगता गांव निवासी प्रमोद यादव के पुत्र अमरजीत कुमार, नागेंद्र कुमार और आनंद मोहन शामिल हैं। इनके पास से एक देसी कट्टा और चोरी की दो बाइक बरामद की गयी है। तीनों को गुरुवार की सुबह उनके घर से पकड़ा गया है। इनमें अमरजीत कुमार और नागेंद्र कुमार पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।

एसपी राज की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी गई। एसपी के अनुसार जोगता गांव में अवैध हथियार और चोरी की बाइक के साथ तीन लोगों को देखे जाने की सूचना मिली। बताया गया कि तीनों किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस आधार पर चांदी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल जोगता गांव पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास एक देसी कट्टा और चोरी की दो बाइक बरामद की है। पुलिस ने तीनों से हथियार और बाइक के बारे में पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया। इधर, हथियार और चोरी की बाइक की बरामदगी के मामले में तीनों खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस के अनुसार अमरजीत कुमार उदवंतनगर थाना क्षेत्र में फायरिंग और नागेंद्र कुमार टाउन एवं मुफस्सिल थाना के शराब कांड में पूर्व में जेल जा चुके हैं। पुलिस तीनों भाइयों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।