डिहरी टोला में बनेगा सामुदायिक भवन
पीरो के डिहरी टोला में महादलित परिवारों को सामुदायिक भवन उपलब्ध कराने का आश्वासन एसडीओ ने दिया है। शिविर में मौजूद अधिकारियों ने महादलित परिवारों की शिकायतों का संज्ञान लिया। एसडीओ ने संबंधित पंचायत...

पीरो। प्रखंड के डिहरी टोला में महादलित परिवार के सदस्यों को सामुदायिक भवन उपलब्ध कराये जाने का एसडीओ ने भरोसा दिलाया है। शिविर में बीडीओ सुनील कुमार गौतम, सीओ लखेन्द्र कुमार, एमओ उदय कुमार सानू और कल्याण पदाधिकारी शंभू भारद्वाज मौजूद थे। महादलित परिवारों की शिकायत पर एसडीओ ने सामुदायिक भवन बनाने का निर्देश संबंधित पंचायत को दिया। खास तौर पर महादलित परिवारों का आकलन कर जमीन उपलब्ध कराने की दिशा में एसडीओ ने सीओ टास्क सौंपा। एसडीओ अनिल कुमार के अनुसार महादलित बस्ती के लोगों ने शिविर में अपनी पीड़ा सुनाई। पीड़ा का समेकन कर संबंधित अधिकारियों को हल करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।