Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़आराJan Suraj Party Announces District Committee in Bhojpur Prepares for October 2 Launch

जन सुराज की जिला समिति में 251 सदस्य

-दो अक्टूबर को पार्टी की घोषणा की तैयारी को ले किया गया विचार-विमर्शज ज जल ल ललल ल ल ल लस

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 18 Sep 2024 02:36 PM
share Share

-दो अक्टूबर को पार्टी की घोषणा की तैयारी को ले किया गया विचार-विमर्श आरा, एक संवाददाता। जन सुराज की भोजपुर जिला कार्यवाहक समिति की घोषणा बुधवार को स्थानीय नागरिक प्रचारिणी सभागार में की गई। जिले के सभी प्रखंडों से आये जन सुराजियों से भरे सभागार में शामिल महिलाओं व पुरुषों ने जिला कार्यवाहक समिति और आगामी विस्तारित अभियान की जय बिहार के उद्घोष के बीच स्वागत किया। जिला समिति की घोषणा केंद्रीय घोषणा समिति के सदस्य कन्हैया सिंह सहित छपरा जिलाध्यक्ष बच्चा राय, नागेंद्र सिंह, खुर्शीद नायर, विनय सिंह और मुन्ना भवानी ने किया। समिति में जिले के सभी प्रखंडों से समान्य भागीदारी के तहत सदस्यों का चयन और पदाधिकारी की घोषणा आपसी विचार-विमर्श के बाद तय करने की जानकारी दी गई। सभागार में शामिल घोषणा समिति के केंद्रीय सदस्य कन्हैया सिंह ने कहा कि पार्टी की विधिवत घोषणा के पूर्व ही बिहार की जनता स्वीकार चुकी है बिहार में अगली सरकार जन सुराज की बनेगी। बच्चा राय ने कहा कि बिहार में अब जाति और धर्म की राजनीति नहीं होगी। जन सुराज कार्यक्रम समिति के सदस्य शमीम अहमद ने आगामी दो अक्टूबर को पटना में पार्टी की घोषणा को ले तैयारी के सिलसिले में विभिन्न सवालों पर सभा में शामिल लोगों से चर्चा की और हाथ उठाकर सहमति ली। अध्यक्षता सह मंच संचालन अभय सिंह मुखिया ने की। सभा के बाद समिति के सदस्यों व अतिथियों ने स्थानीय सभा स्थल से पदयात्रा निकाली। बैनर व झंडों के साथ सड़कों पर जन सुराज, जय बिहार और महापुरुषों का जयकारा करते हुए नेताजी सुभाष, डॉ आंबेडकर, बाबू कुंवर सिंह और जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। स्वागत चन्द्रभानु गुप्ता, मोहम्मद जुनैद, प्रतिरोध राम, धीरेंद्र प्रताप सिंह, दीपक शाह, उपेंद्र पासवान, कमलेश तिवारी, अभय सिंह और डॉ पदमा ओझा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें